ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत - किसान की करंट की चपेट में आने से मौत

Farmer dies due to electric shock, चित्तौड़गढ़ में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Farmer dies due to electric shock
Farmer dies due to electric shock
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 4:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के दौरान किसान खेत में सिंचाई के लिए गया था. वहीं, मोटर चलाने के दौरान वो करंट की चपेट में आ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि नेतावलगढ़ पाछली निवासी 48 वर्षीय भेरूलाल पुत्र कल्लाजी भील सोमवार सुबह अपने खेत पर गेहूं की फसल को पानी देने गया था.

वहीं, जैसे ही मोटर स्टार्ट करने के लिए स्विच को दबाया, वो करंट की चपेट में आ गया और झटका लगने से काफी दूर जाकर गिरा. इस बीच उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां भेरूलाल अचेत अवस्था में पड़ा था. इसके बाद लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - Two died due to electric shock : करंट लगने से जिंदा जले युवक-युवती, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव : इधर, मौत की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चित्तौड़गढ़. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के दौरान किसान खेत में सिंचाई के लिए गया था. वहीं, मोटर चलाने के दौरान वो करंट की चपेट में आ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि नेतावलगढ़ पाछली निवासी 48 वर्षीय भेरूलाल पुत्र कल्लाजी भील सोमवार सुबह अपने खेत पर गेहूं की फसल को पानी देने गया था.

वहीं, जैसे ही मोटर स्टार्ट करने के लिए स्विच को दबाया, वो करंट की चपेट में आ गया और झटका लगने से काफी दूर जाकर गिरा. इस बीच उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां भेरूलाल अचेत अवस्था में पड़ा था. इसके बाद लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - Two died due to electric shock : करंट लगने से जिंदा जले युवक-युवती, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव : इधर, मौत की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.