चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेत में काम के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके कुछ समय बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोवर्धन लाल ने बताया कि ये घटना सामरी गांव की है. मृतक के बेटे कन्हैया लाल तेली ने थाने को इसकी सूचना दी व रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता 50 वर्षीय रामलाल पुत्र रूपलाल तेली गांव के नारायण लाल गुर्जर के खेत में सिजारे की फसल बो रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. आगे बताया कि इन दिनों सुबह 6 बजे थ्री फेस बिजली आपूर्ति का शेड्यूल है. ऐसे में उसके पिता तड़के फसल को पानी देने के लिए सिजारे के खेत में गए थे.
इसे भी पढ़ें - Man Killed Brother : लोहे की रॉड से हमला कर शराबी भाई की हत्या, आरोपी हिरासत में
बेटे ने बताया कि थ्री फेज सप्लाई शुरू होने के बाद वो भी पिता की मदद के लिए खेत पर पहुंचा था, जहां उसने अपने पिता को ट्यूबवेल पर बेहोश पाया. इसके तुरंत बाद उसने खेत मालिक और परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी. साथ ही ग्रामीणों व परिजनों की मदद से अपने पिता को जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोवर्धन लाल मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, कुछ समय बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. एएसआई ने बताया कि रिपोर्ट में करंट से मौत होने की बात सामने आई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.