ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सेना भर्ती में भाग लेने आए युवाओं को फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट! - army recruitment

चित्तौड़गढ़ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक संविदा कर्मचारी ने सेना भर्ती में भाग लेने आए युवाओं को फर्जी कोरोना जांच सर्टिफिकेट थमा दिए. भदेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़,  Chittorgarh news
युवाओं को थमाया फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:59 PM IST

चित्तौड़गढ़: जिले के भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी ने सेना भर्ती में भाग ले रहे युवाओं को फर्जी कोरोना जांच सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सालय प्रभारी ने भदेसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. भदेसर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों सेना रैली भर्ती का आयोजन हो रहा है. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के युवा भी भाग ले रहे हैं. शारीरिक मापदंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी गई है. भदेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत संविदा कार्मिक ने फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट जारी कर दी है.

पढ़ें: सावधान! कोरोना निगेटिव की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, घरों से खुद ले जाते थे सैंपल

भदेसर थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष कांठेड़ ने थाने पर रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूटर और पर्चियां काटने का कार्य करने वाले संविदाकर्मी आसावरामाता निवासी दीपक टांक ने सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को कोविड-19 का फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए थे.

इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाने में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. भदेसर पुलिस ने इस संबंध में चिकित्सालय प्रशासन से जानकारी ली है. इसमें सामने आया है कि संविदा कार्मिक की आसावरा माताजी में ई-मित्र की दुकान है. वह कोरोना जांच रिपोर्ट की हार्ड कॉपी अपनी दुकान पर ले गया था. वहां उसने अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया था.

जिस अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र जारी किया गया, वह हस्ताक्षर करवाने और मुहर लगवाने के लिए भदेसर चिकित्सालय पहुंच गया. जब चिकित्सक ने प्रमाण पत्र देखा तो संविदाकर्मी के उस दिन अवकाश पर होने की बात सामने आई तो संदेह हुआ. बाद में जांच की गई तो सामने आया कि संविदाकर्मी ने फर्जी तरीके से यह प्रमाण पत्र जारी किया था. इस पर चिकित्सक ने एक रिपोर्ट भदेसर थाने में दी है.

चित्तौड़गढ़: जिले के भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी ने सेना भर्ती में भाग ले रहे युवाओं को फर्जी कोरोना जांच सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सालय प्रभारी ने भदेसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. भदेसर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों सेना रैली भर्ती का आयोजन हो रहा है. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के युवा भी भाग ले रहे हैं. शारीरिक मापदंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी गई है. भदेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत संविदा कार्मिक ने फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट जारी कर दी है.

पढ़ें: सावधान! कोरोना निगेटिव की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, घरों से खुद ले जाते थे सैंपल

भदेसर थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष कांठेड़ ने थाने पर रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूटर और पर्चियां काटने का कार्य करने वाले संविदाकर्मी आसावरामाता निवासी दीपक टांक ने सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को कोविड-19 का फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए थे.

इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाने में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. भदेसर पुलिस ने इस संबंध में चिकित्सालय प्रशासन से जानकारी ली है. इसमें सामने आया है कि संविदा कार्मिक की आसावरा माताजी में ई-मित्र की दुकान है. वह कोरोना जांच रिपोर्ट की हार्ड कॉपी अपनी दुकान पर ले गया था. वहां उसने अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया था.

जिस अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र जारी किया गया, वह हस्ताक्षर करवाने और मुहर लगवाने के लिए भदेसर चिकित्सालय पहुंच गया. जब चिकित्सक ने प्रमाण पत्र देखा तो संविदाकर्मी के उस दिन अवकाश पर होने की बात सामने आई तो संदेह हुआ. बाद में जांच की गई तो सामने आया कि संविदाकर्मी ने फर्जी तरीके से यह प्रमाण पत्र जारी किया था. इस पर चिकित्सक ने एक रिपोर्ट भदेसर थाने में दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.