कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि महाराज आली में प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की अमावस्या को शनि जयंति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता था. जिसमें कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है. ऐसे में मेले का आयोजन नहीं हुआ है.
ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में खुला रेल रिजर्वेशन काउंटर, पहले दिन पसरा सन्नाटा
इस मेले में राजस्थान के अतिरिक्त मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, सहित कई प्रांतो के श्रद्धालु पहुंच कर शनिदेव को तेल, काला वस्त्र, काला अन्न,काली धातु चढाकर शनिदेव को प्रसन्न करने के जतन करते है. वहीं कई श्रद्धालु अपनी मन्नत स्वरुप सवामणीयों का प्रसाद चढ़ाते है. लेकिन इस साल लॉकडाउन कारण यहां श्रद्धालू नहीं आए.
ये पढ़ें: चूरूः विधायक महर्षि ने की पीएम कोष के लिए राशि एकत्रित
लाॅकडाउन के चलते शनिदेव मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर और सचिव कालुसिंह सहति सदसयों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हवन यज्ञ करवाया. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु विशेष अनुष्ठान कराये गये. कोरोना संक्रमण के चलते प्रबंधकारिणी कमेटी ने शनि भक्तों से लाॅकडाउन की पालना करने और घर में बैठकर आराधना करने की अपिल की है.