चित्तौड़गढ़. शहर के ब्रम्हपुरी में दो जुड़वा बच्चों के कोरोना काल में शिक्षक माता-पिता सुमित सेन गुप्ता और दीपा सेन गुप्ता की मृत्यु होने से एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अनाथ बालकों को उनके रिश्तेदार मामा (जो कि कटक में उपपुलिस अधीक्षक है) उनके पास भुवनेश्वर के लिए मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंच कर रवाना करवाया.
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने सोमवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लैब में बच्चों के साथ पहुंच कर उनकी जांचे करवाई और राजस्थान के सवेंदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आव्हान को मद्देनजर रखते हुए गरीब और असहाय लोगो की मदद की प्रेरणा लेते हुए पूर्व विधायक जाड़ावत ने मंगलवार सुबह दोनों जुड़वा बच्चों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही बच्चों को उदयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-472 और दिल्ली से AI-473 भुवनेश्वर तक कि टिकट करवाए.
पढ़ें- हे राम, कोरोना से त्राहिमाम! बहन की मौत के बाद भाई को मजदूर बुलाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार शर्मा को उनके साथ भेजा और बच्चों को खाने के पैकेट के साथ कुछ राशि भी भेंट की है. दोनों बच्चे जैसे ही विदा हो रहे थे उसी दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जैसे ही मुझे पता चला मेरे मन को बड़ा आघात लगा और उसी समय दोनों बच्चो से मिल कर गहरी संवेदना प्रकट कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि दोनों पति-पत्नी को भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान दे और दोनों बच्चों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे.