कपासन (चित्तौड़गढ़). नगर के धमाना मार्ग स्थित होली थानक पर रविवार रात को होलिका के विग्रह (प्रतिमा) का दहन किया गया. जिसे देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे. स्थानीय कलाकार रतन सिंह रावत द्वारा बनाए गए होली विग्रह लोगों के आकृषण का केन्द्र रहा. रतन सिह ने पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचे, इसके लिए गोबर, नीम की टहनियों, पत्तियों व कपूर से विग्रह का निमार्ण किया था.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचों ने विधि विधान के साथ विग्रह की पूजा अर्चना की. छोटी बच्चियां अपने भाइयों के साथ होली स्थानक पर पहुंची और होलिका को गोठे का प्रसाद चढाया व भाई के हाथों नारियल भी चढाया गया. बडुलिये की माला व चावल की फुल्लि का भी प्रसाद वितरण किया गया. इसी प्रकार नगर की आगरिया चौक, पुरानी कचहरी, पांचबत्ती चौराहा मोटा खेत आदी स्थानों पर भी विधि विधान के साथ होली दहन किया गया.
पढ़ें- चाकसू में शुभ मुहूर्त में हुई होलिका दहन
कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया. डीएसपी दलपत सिंह भाटी, प्रशिक्षु राकेश, थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत मय जाप्ता होली स्थान पर उपस्थित थे.