चित्तौड़गढ़. जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे पांच डंपर जब्त किए है. प्रारंभिक रूप से यह डंपर भीलवाड़ा जिले से मध्यप्रदेश की तरफ ले जाने की बात सामने आई है. इस संबंध में माइनिंग विभाग को सूचना दी है.
इस पर माइनिंग विभाग के कर्मचारियों ने चंदेरिया थाने पहुंच विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. इन वाहनों से जुर्माना वसूला जाएगा. एक डंपर से करीब 2 लाख 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है.
पढ़ेंः स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की ओर से चलाए जा रहे अवैध बजरी की रोकथाम अभियान में थानाधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. सूचना मिली कि पांच डंपर अवैध बजरी से ओवरलोड भरे हुए नारेला की तरफ से चित्तौड़गढ़ आ रहे हैं.
सूचना पर एएसआई निर्भय सिंह, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, नानचाराम, विक्रम को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस ने मौके पर पांच डंपर भंवर लाल, गोरीलाल, नारायण लाल, किशनलाल, कैलाश का होना बताया. पांचों डंपर को जब्त किया गया. इनमें खनिज बजरी लगभग 150 टन भरा पाया है. मामले की सूचना मिलने पर खनिज विभाग के फोरमेन जमना शंकर गुर्जर चंदेरिया थाने पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी है.
SHO आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग
वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने बुधवार को चितौड़गढ़ में जिला संयोजक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने के मामले की जांच की मांग की है.
ज्ञापन मे कहा गया है कि इस घटना से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. सीआई विष्णुदत्त विश्नोई पर मानसिक दबाव का जिक्र उन्होंने पुलिस थाने के रोजनामचा रिपोर्ट में भी किया था. मामले में 26 मई को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ प्रदेश की जनता ने लाखों ट्वीट करके उक्त मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.
लेकिन उस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं की गई. उन्होंने इस मामले में आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर जल्दी ही विष्णुदत्त विश्नोई के मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जाती है, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आंदोलन करेगी.
पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक कालूराम जाट ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में आक्रोश है. उन्होंने इस मामले को राजनीतिक रूप देने का भी आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि मामले को दबाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में जांच की मांग की थी.