चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर सिक्सलेन पर शुक्रवार को भादसोड़ा थाना क्षेत्र में नरधारी पुलिया के पास पेट्रोलियम से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद आग लग गई. इससे ट्रक चालक और खलासी बुरी तरह से झुलस गए. दोनों को नेशनल हाईवे की एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया. सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार जिले के भादसोड़ा क्षेत्र में नरधारी पुलिया के पास ट्रक व पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर की भिड़ंत हो गई. टक्कर से दोनों ही वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते धुएं के गुबार से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पढ़ें: बाड़मेर: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जलदाय विभाग के कर्मचारी की मौत
घटना में ट्रक चालक लुकमान पुत्र उस्मान और खलासी शकील पुत्र शरफू निवासी मेवली हरियाणा गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को उपचार के लिए एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से दमकल मौके पर पहुंची और काफी मशक्क़त के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया. इस घटना की सूचना मिलने पर भादसोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सिक्सलेन हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया.