ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: श्वानों के हमले का शिकार हुए चित्तल की उपचार के दौरान मौत - Latest hindi news of chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के कपासन में बुधवार को गांव की पुरानी नर्सरी में घूम रहे चित्तल कुत्तों के सामूहिक हमले में घायल हो गया. हमले के बाद घायल चित्तल को भादसोड़ा चिकित्सालय में मौत हो गई.

चित्तल कुत्तों के सामूहिक हमले में घायल , Latest hindi news of chittorgarh
श्वानों के हमले में घायल हुआ चित्तल
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:25 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले की भदेसर तहसील की लेसवा ग्राम पंचायत के देवा खेड़ा गांव की पुरानी नर्सरी में घूम रहे चित्तल कुत्तों के सामूहिक हमले में घायल हो गया. उपचार के दौरान भादसोड़ा चिकित्सालय में मौत हो गई. मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची.

जानकारी के अनुसार देवा खेड़ा गांव की पुरानी नर्सरी में एक चित्तल पर श्वान पिछा कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बचाव के लिए श्वानों को वहां से हटाया. किसी तरह इस वन्यजीव को कुत्तों से बचाकर बाइक पर लेकर भादसोडा के पशु चिकित्सालय में लाया गया. जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय राउत ने उसका उपचार किया.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश में तीसरे नंबर पर चित्तौड़गढ़, 88% हेल्थ वर्कर और 92% फ्रंटलाइन वर्कर का हुआ टीकाकरण

कुत्तों के हमले से चितल गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसकी वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार को दी इस पर सरपंच सुथार ने चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर वन विभाग को इस आशय की सूचना दी गई. इस पर वन्य जीव के प्रभारी नेपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा वनपाल नारायण लाल दरोगा, सहायक वनपाल सत्यनारायण नाई की टीम भादसोड़ा चिकित्सालय पहुंचे. चित्तल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मंगलवाड नर्सरी में अंतिम संस्कार किया गया.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले की भदेसर तहसील की लेसवा ग्राम पंचायत के देवा खेड़ा गांव की पुरानी नर्सरी में घूम रहे चित्तल कुत्तों के सामूहिक हमले में घायल हो गया. उपचार के दौरान भादसोड़ा चिकित्सालय में मौत हो गई. मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची.

जानकारी के अनुसार देवा खेड़ा गांव की पुरानी नर्सरी में एक चित्तल पर श्वान पिछा कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बचाव के लिए श्वानों को वहां से हटाया. किसी तरह इस वन्यजीव को कुत्तों से बचाकर बाइक पर लेकर भादसोडा के पशु चिकित्सालय में लाया गया. जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय राउत ने उसका उपचार किया.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश में तीसरे नंबर पर चित्तौड़गढ़, 88% हेल्थ वर्कर और 92% फ्रंटलाइन वर्कर का हुआ टीकाकरण

कुत्तों के हमले से चितल गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसकी वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार को दी इस पर सरपंच सुथार ने चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर वन विभाग को इस आशय की सूचना दी गई. इस पर वन्य जीव के प्रभारी नेपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा वनपाल नारायण लाल दरोगा, सहायक वनपाल सत्यनारायण नाई की टीम भादसोड़ा चिकित्सालय पहुंचे. चित्तल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मंगलवाड नर्सरी में अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.