कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले की भदेसर तहसील की लेसवा ग्राम पंचायत के देवा खेड़ा गांव की पुरानी नर्सरी में घूम रहे चित्तल कुत्तों के सामूहिक हमले में घायल हो गया. उपचार के दौरान भादसोड़ा चिकित्सालय में मौत हो गई. मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची.
जानकारी के अनुसार देवा खेड़ा गांव की पुरानी नर्सरी में एक चित्तल पर श्वान पिछा कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बचाव के लिए श्वानों को वहां से हटाया. किसी तरह इस वन्यजीव को कुत्तों से बचाकर बाइक पर लेकर भादसोडा के पशु चिकित्सालय में लाया गया. जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय राउत ने उसका उपचार किया.
कुत्तों के हमले से चितल गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसकी वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार को दी इस पर सरपंच सुथार ने चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर वन विभाग को इस आशय की सूचना दी गई. इस पर वन्य जीव के प्रभारी नेपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा वनपाल नारायण लाल दरोगा, सहायक वनपाल सत्यनारायण नाई की टीम भादसोड़ा चिकित्सालय पहुंचे. चित्तल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मंगलवाड नर्सरी में अंतिम संस्कार किया गया.