चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने एक स्लीपर बस में तस्करी कर ले जाया जा रहा 8 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Smuggler arrested with doda sawdust in Chittorgarh) है, जिसके पूछताछ जारी है. जब्त किए गए डोडा चूरा का अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपए बताया जा रहा है.
चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल के निर्देशन में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए टीम थाने से रवाना हुई. इसमें एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल मुस्ताक खान, कांस्टेबल अशोक कुमार, ज्ञानप्रकाश, रामकेश, दिनेश, सुमित, अमरपाल की टीम ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की. इस दौरान नीमच की तरफ से एक स्लीपर बस आई, जिसे संदिग्ध होने के शक के आधार पर जांच के लिए रुकवाया. बस रोकते ही चालक व खलासी दोनों बस का फाटक खोल कर भागने लगे.
पढ़ें: Pratapgarh Police Action: एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस टीम ने चालक रामकिशोर को घेरा देकर पकड़ा एवं खलासी रेलवे लाइन की तरफ भाग गया. बस की जांच की तो स्लीपर सीटों पर काले व सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे थे, जिनमें डोडा चूरा रखा था. स्लीपर बस में कुल 41 प्लास्टिक के कट्टों में 818 किलो डोडा चूरा निकला. मामले में बस चालक रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से फरार हुए खलासी की पहचान कैलाश मेघवाल के रूप में हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया तथा बस एवं डोडा चूरा जब्त कर लिया.