ETV Bharat / state

डायट में बन रहा जिले का पहला मॉडल कोविड केयर सेंटर, रोज होगा योगाभ्यास - Initiative of Chittorgarh District Administration

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने एक और नवाचार करते हुए जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कार्यालय में 48 बेड का मॉडल कोविड केयर सेंटर शुरू किया है.

48 बेड का मॉडल कोविड केयर सेंटर शुरू होगा , 48-bed model covid Care Center to be launched, many facilities including oxygen, food, chittaurgarh news
डायट में पहला मॉडल कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा कोरोना को लेकर दिन-रात मेहनत कर मरीजों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. जिला कलेक्टर ने एक और नवाचार करते हुए जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कार्यालय में 48 बेड का मॉडल कोविड केयर सेंटर शुरू किया है. यहां पर मरीजों को ऑक्सीजन, भोजन सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. दो-तीन दिन में सभी सुविधाओं के साथ यह कोविड केयर सेंटर बन कर तैयार हो जाएगा. ऐसे में कोविड केयर सेंटर पर रोगी को घर जैसा माहौल मिलेगा.

डायट में पहला मॉडल कोविड केयर सेंटर

पढ़ें: जयपुर : BJYM ने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राजस्थान से जुड़ेंगे 50 चिकित्सक

जानकारी में सामने आया कि डायट में बन रहे मॉडल कोविड केयर सेंटर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. लवकुश पराशर की टीम प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों को योग-प्राणायाम कराएगी. प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मरीजों का न सिर्फ इम्यून सिस्टम बेहतर होगा बल्कि वे जब ठीक होकर जाएंगे तो योगाभ्यास को आम जीवन का हिस्सा बना कर निरोग रहने के गुर भी सीख पाएंगे. जिले की आत्मबोध योग संस्था के पचास सदस्य यहां चौबीस घंटे रोटेशन के आधार पर तैनात रह कर मरीजों की सेवा करेंगे. इस नए कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए कैरम, चेस सहित अन्य इंडोर गेम्स भी खेलने की सुविधा मिलेगी. संभव हुआ तो प्रतिदिन काव्य पाठ और भजन संध्या सहित अन्य गतिविधियां भी शामिल होंगी. यही नहीं, यहां मरीजों के पढ़ने के लिए कई पुस्तकें भी रखवाई जाएंगी. यह सब मेडिकल टीम की निगरानी में ही किया जाएगा.

मोटिवेशनल बातों से बढ़ाएंगे मनोबल

मॉडल कोविड केयर सेंटर के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. लवकुश पराशर बताते हैं कि अक्सर कोरोना मरीज़ संक्रमण की जानकारी मिलते ही घबरा जाते हैं. ऐसे मरीज कई बार तरह-तरह के डर पाले रहते हैं और अक्सर हॉस्पिटल नहीं आते. इसकी वजह से कई बार मरीज़ की जान पर बन आती है. इस वजह से उनकी टीम मॉडल कोविड केयर सेंटर डायट में प्रतिदिन मरीजों से मोटिवेशनल बातें कर उनका मनोबल बढ़ाएगी. पराशर ने बताया कि उन्होंने पिछले एक साल में मानसिक उपचार का सकारात्मक प्रभाव कोरोना मरीजों पर देखा है.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा कोरोना को लेकर दिन-रात मेहनत कर मरीजों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. जिला कलेक्टर ने एक और नवाचार करते हुए जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कार्यालय में 48 बेड का मॉडल कोविड केयर सेंटर शुरू किया है. यहां पर मरीजों को ऑक्सीजन, भोजन सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. दो-तीन दिन में सभी सुविधाओं के साथ यह कोविड केयर सेंटर बन कर तैयार हो जाएगा. ऐसे में कोविड केयर सेंटर पर रोगी को घर जैसा माहौल मिलेगा.

डायट में पहला मॉडल कोविड केयर सेंटर

पढ़ें: जयपुर : BJYM ने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राजस्थान से जुड़ेंगे 50 चिकित्सक

जानकारी में सामने आया कि डायट में बन रहे मॉडल कोविड केयर सेंटर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. लवकुश पराशर की टीम प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों को योग-प्राणायाम कराएगी. प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मरीजों का न सिर्फ इम्यून सिस्टम बेहतर होगा बल्कि वे जब ठीक होकर जाएंगे तो योगाभ्यास को आम जीवन का हिस्सा बना कर निरोग रहने के गुर भी सीख पाएंगे. जिले की आत्मबोध योग संस्था के पचास सदस्य यहां चौबीस घंटे रोटेशन के आधार पर तैनात रह कर मरीजों की सेवा करेंगे. इस नए कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए कैरम, चेस सहित अन्य इंडोर गेम्स भी खेलने की सुविधा मिलेगी. संभव हुआ तो प्रतिदिन काव्य पाठ और भजन संध्या सहित अन्य गतिविधियां भी शामिल होंगी. यही नहीं, यहां मरीजों के पढ़ने के लिए कई पुस्तकें भी रखवाई जाएंगी. यह सब मेडिकल टीम की निगरानी में ही किया जाएगा.

मोटिवेशनल बातों से बढ़ाएंगे मनोबल

मॉडल कोविड केयर सेंटर के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. लवकुश पराशर बताते हैं कि अक्सर कोरोना मरीज़ संक्रमण की जानकारी मिलते ही घबरा जाते हैं. ऐसे मरीज कई बार तरह-तरह के डर पाले रहते हैं और अक्सर हॉस्पिटल नहीं आते. इसकी वजह से कई बार मरीज़ की जान पर बन आती है. इस वजह से उनकी टीम मॉडल कोविड केयर सेंटर डायट में प्रतिदिन मरीजों से मोटिवेशनल बातें कर उनका मनोबल बढ़ाएगी. पराशर ने बताया कि उन्होंने पिछले एक साल में मानसिक उपचार का सकारात्मक प्रभाव कोरोना मरीजों पर देखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.