चित्तौड़गढ़. जहां एक ओर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पूरे देश में सभी संस्थाएं और धार्मिक स्थलों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. दूसरी ओर भक्तों के लिए मंदिरों में भी दर्शनों पर रोक लगा दी गई है. इसी के चलते चितौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल और प्रशासन ने भक्तों को मंदिर की झांकियों को रोजाना ऑनलाइन दर्शन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. साथ ही कई भक्त ऑनलाइन चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं. मंदिर प्रशासन भी इस दौर में ऑनलाइन चढ़ावे के लिए आग्रह कर रहा है.
जैसा कि माना जाता है कि श्री सांवलिया सेठ की देश के कई राज्यों में लोकप्रियता और श्रद्धा की वजह से उनके भक्तजनों की संख्या भी काफी अधिक है और पिछले लगभग 70 दिनों से मंदिर के पट बंद होने के कारण भक्त अपने भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे थे.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद लोगों को आस थी कि 8 जून से ही धार्मिकस्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. ऐसे में भगवान श्री सांवलियाजी सेठ के भक्त भी मायूस हो गए. अब भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर मंडल और प्रशासन की ओर से श्री सांवलिया सेठ की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की गई है. ये भी देखा जा रहा है कि भक्तों की ओर से ऑनलाइन चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है. अब यह कहना अनुचित नहीं होगा कि कोरोना काल में श्री सांवलिया सेठ भगवान भी हाईटेक और डिजिटल हो चुके हैं.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त
श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी (सीईओ) और एडीएम चित्तौड़गढ़ मुकेश कलाल ने बताया कि मंदिर मंडल की ओर से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भगवान के दर्शन कराए जा रहे हैं. मंदिर में आरतियां, झांकियां और अन्य दैनिक क्रियाएं नियमित रूप से यथावत चलती रही हैं. मंदिर केवल आम जनता के लिए बंद किया गया है. मंदिर में भगवान की सेवा पूजा का कार्य नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को करते हुए किया जा रहा है. साथ ही साथ कलाल ने भक्तों से अपील भी की है कि श्री सांवलिया सेठ की ऑफिशल वेबसाइट www.shrisanwaliyaji.net पर दर्शन के साथ-साथ दिए गए खातों में इच्छा अनुसार चढ़ावा भी चढ़ा सकते हैं.
ऑनलाइन चढ़ावे के लिए खातों का विवरण निम्न प्रकार से है-
NAME | AC. NO. | IFSC CODE |
SBI- SANWALIYA JI | 51079791309 | SBIN0031432 |
BOB- SANWALIYA JI | 52430100000001 | BARBOMANDPH |
CENTRAL BANK OF INDIA, CHITTORGARH | 1990916119 | CBIN0283263 |