चित्तौड़गढ़. पंचदेवला हाल भोई कॉलोनी निवासी अंबालाल भाई की चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर होटल है. सोमवार शाम को करीब 5 बजे इसकी पत्नी कमलाबाई और पुत्री काली होटल से घर लौट रही थी. पुत्री बकरी को रस्सी से बांधकर खींच कर ले जा रही थी. पुत्री थोड़ा आगे चल रही थी, जबकि कमलाबाई के सिर पर बांस का टोपला था, जिसमें सब्जियां रखी हुई थी.
इस दौरान होटल के निकट ही बाइक सवार दो युवक आए और इन्हें क्रॉस कर आगे निकल गए. कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक दोबारा बाइक घुमाकर आए. इनमें से एक ने बाइक को स्टार्ट रखा, जबकि दूसरा विवाहिता के पास आया और रास्ते के बारे में पूछा. इसी दौरान युवक ने अपने हाथों से कमलाबाई के दोनों ही कान में पहने टॉप्स खींचे. इससे कमलाबाई के दोनों ही कान कट गए और बदमाश टॉप्स लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: दादा को लेने जा रहे युवक की कुछ युवकों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
कमलाबाई चिल्लाई तो इसकी आवाज सुनकर होटल पर बैठा अंबालाल सहित देवरी निवासी भगवतीलाल शर्मा, जीतू गुर्जर रतनलाल भोई और ललित सहित अन्य मौके पर पहुंचे. पहले तो इन लोगों ने समझा कि बाइक सवार अज्ञात बदमाश बकरी को लेकर चले गए हैं. इस पर इन्होंने कार और बाइक से बदमाशों का पीछा किया. लेकिन हाईवे होने के कारण चिन्हित नहीं कर पाए कि किस बाइक सवार ने वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: आयशा के बाद युवक ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर कही सुसाइड की बात
ऐसे में बदमाशों का कहीं भी पता नहीं चल पाया. बाद में कमलाबाई को निकट स्थित देवरी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसके कान के टांके लगाए. मामले की सूचना भदेसर थाने पर भी दी गई. इस पर थाने से हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस अज्ञात बाइक सवार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.