ETV Bharat / state

CM पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का तंज, साढ़े 4 साल तक ईमानदारी से काम करते, तो अब हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता

चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बीते साढ़े चार साल में ईमानदारी से काम किया होता, तो अब हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता.

CP Joshi takes a jib at CM Ashok Gehlot, says the government didn't work honestly
CM पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का तंज, साढ़े 4 साल तक ईमानदारी से काम करते, तो अब हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 11:43 PM IST

सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर कसा तंज

चित्तौड़गढ़. भाजपा की ओर से पंचायत समिति पार्क में राज्य सरकार की तर्ज पर शनिवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अगर गहलोत सरकार साढ़े 4 साल में ईमानदारी से काम करती, तो अब नौबत हेलीकॉप्टर में घूमने की नहीं आती.

सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार साढ़े 4 साल तक क्या कर रही थी. यदि उस दौरान ईमानदारी से काम किया होता, तो आज मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता. गहलोत के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर रहा. संत्री से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक एसीबी के हत्थे चढ़े. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लूट का लाइसेंस दे दिया गया, जिसके चलते जनता लुटती गई.

पढ़ेंः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला, बोले-वसुंधरा की योजनाओं को बंद कर उन्हीं के नाम पर लगा रहे राहत कैंप

उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस ने राज किया. 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता हाथ में ली, तब से लगातार 24 में से 18 घंटे काम कर रहे हैं. कांग्रेस राज में प्रधानमंत्री यदि इसी प्रकार काम करते, तो आज यह देश सोने की चिड़िया बन जाता. कांग्रेस राज में नेहरू के बाद गरीब को लेकर केवल नारे बदले गए, लेकिन उनके लिए सरकार द्वारा कोई ठोस काम नहीं किया गया. कांग्रेस का हाथ गरीब के हाथ नहीं बल्कि जेब में रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बिल्कुल खत्म कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan Politics : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जुबानी हमला, कहा- कांग्रेस ने 2018 में झूठ के पुलिंदों पर बनाई सरकार

जब मोदी ने लोगों के बैंकों में खाते खुलवाए, तो उनका मजाक उड़ाया गया, लेकिन उसकी अहमियत कोरोना काल में समझ में आई. जब चारों तरफ सन्नाटा पसरा था, कार्यालय बंद थे. उस दौरान बैंक खातों की अहमियत का पता चला. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस राज की भ्रष्टाचार की कड़ियों को तोड़ा. उसीका नतीजा है कि आज जितना भी पैसा केंद्र सरकार द्वारा भेजा जाता है, संबंधित व्यक्ति के खाते में पूरा पहुंचता है. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेंद्र कंवर, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह आदि ने भी इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित किया.

सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर कसा तंज

चित्तौड़गढ़. भाजपा की ओर से पंचायत समिति पार्क में राज्य सरकार की तर्ज पर शनिवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अगर गहलोत सरकार साढ़े 4 साल में ईमानदारी से काम करती, तो अब नौबत हेलीकॉप्टर में घूमने की नहीं आती.

सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार साढ़े 4 साल तक क्या कर रही थी. यदि उस दौरान ईमानदारी से काम किया होता, तो आज मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता. गहलोत के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर रहा. संत्री से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक एसीबी के हत्थे चढ़े. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लूट का लाइसेंस दे दिया गया, जिसके चलते जनता लुटती गई.

पढ़ेंः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला, बोले-वसुंधरा की योजनाओं को बंद कर उन्हीं के नाम पर लगा रहे राहत कैंप

उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस ने राज किया. 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता हाथ में ली, तब से लगातार 24 में से 18 घंटे काम कर रहे हैं. कांग्रेस राज में प्रधानमंत्री यदि इसी प्रकार काम करते, तो आज यह देश सोने की चिड़िया बन जाता. कांग्रेस राज में नेहरू के बाद गरीब को लेकर केवल नारे बदले गए, लेकिन उनके लिए सरकार द्वारा कोई ठोस काम नहीं किया गया. कांग्रेस का हाथ गरीब के हाथ नहीं बल्कि जेब में रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बिल्कुल खत्म कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan Politics : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जुबानी हमला, कहा- कांग्रेस ने 2018 में झूठ के पुलिंदों पर बनाई सरकार

जब मोदी ने लोगों के बैंकों में खाते खुलवाए, तो उनका मजाक उड़ाया गया, लेकिन उसकी अहमियत कोरोना काल में समझ में आई. जब चारों तरफ सन्नाटा पसरा था, कार्यालय बंद थे. उस दौरान बैंक खातों की अहमियत का पता चला. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस राज की भ्रष्टाचार की कड़ियों को तोड़ा. उसीका नतीजा है कि आज जितना भी पैसा केंद्र सरकार द्वारा भेजा जाता है, संबंधित व्यक्ति के खाते में पूरा पहुंचता है. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेंद्र कंवर, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह आदि ने भी इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित किया.

Last Updated : Jun 24, 2023, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.