चित्तौड़गढ़. भाजपा की ओर से पंचायत समिति पार्क में राज्य सरकार की तर्ज पर शनिवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अगर गहलोत सरकार साढ़े 4 साल में ईमानदारी से काम करती, तो अब नौबत हेलीकॉप्टर में घूमने की नहीं आती.
सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार साढ़े 4 साल तक क्या कर रही थी. यदि उस दौरान ईमानदारी से काम किया होता, तो आज मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता. गहलोत के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर रहा. संत्री से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक एसीबी के हत्थे चढ़े. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लूट का लाइसेंस दे दिया गया, जिसके चलते जनता लुटती गई.
उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस ने राज किया. 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता हाथ में ली, तब से लगातार 24 में से 18 घंटे काम कर रहे हैं. कांग्रेस राज में प्रधानमंत्री यदि इसी प्रकार काम करते, तो आज यह देश सोने की चिड़िया बन जाता. कांग्रेस राज में नेहरू के बाद गरीब को लेकर केवल नारे बदले गए, लेकिन उनके लिए सरकार द्वारा कोई ठोस काम नहीं किया गया. कांग्रेस का हाथ गरीब के हाथ नहीं बल्कि जेब में रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बिल्कुल खत्म कर दिया.
जब मोदी ने लोगों के बैंकों में खाते खुलवाए, तो उनका मजाक उड़ाया गया, लेकिन उसकी अहमियत कोरोना काल में समझ में आई. जब चारों तरफ सन्नाटा पसरा था, कार्यालय बंद थे. उस दौरान बैंक खातों की अहमियत का पता चला. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस राज की भ्रष्टाचार की कड़ियों को तोड़ा. उसीका नतीजा है कि आज जितना भी पैसा केंद्र सरकार द्वारा भेजा जाता है, संबंधित व्यक्ति के खाते में पूरा पहुंचता है. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेंद्र कंवर, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह आदि ने भी इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित किया.