ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार बिचौलिया बन गई हैः सांसद सीपी जोशी - MP CP Joshi News

चित्तौड़गढ़ में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि राजस्थान सरकार बिचौलिया बन गई है.

सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ दौरा, CP Joshi visits Chittorgarh
सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ दौरा
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 10:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रविवार को शहर में पुलिस लाइन के निकट स्थित एक वाटिका में हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने राज्य सरकार पर बिचौलिया होने का आरोप लगाया है.

सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ दौरा

सीपी जोशी ने कहा, कि प्रदेश में भाजपा के सरकार में जो योजनाएं बनी थी, गत डेढ़ वर्षों में उन सभी योजनाओं पर गहलोत सरकार कुंडली मारकर बैठ गई है. उन्होंने कहा, कि राजस्थान सरकार बिचौलिया बन गई है. केंद्र सरकार जो पैसा पंचायत के विकास के लिए भेज रही थी, वह पैसा राज्य सरकार ने रोक लिया.

पढ़ें- राजस्थान में लोगों पर अत्याचार, कानून व्यवस्था चरमराई : जेपी नड्डा

सांसद ने यह आरोप भी लगाया, कि पीएम खनिज कल्याण सहित अन्य योजनाओं का पैसा राज्य सरकार ने डंप कर दिया और इधर सरपंचों ने विकास के काम करवा दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने टोल माफी की, लेकिन गहलोत सरकार ने फिर से टोल वसूली शुरू कर दी. जोशी ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने घोषणा की थी कि बिजली का दाम नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन डेढ़ वर्ष में कई बार बिजली के दाम बढ़ा दिए.

कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख भाजपा का बनेगा, साथ ही अधिकांश पंचायत समितियों पर भी भाजपा का कब्जा होगा.

चित्तौड़गढ़. जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रविवार को शहर में पुलिस लाइन के निकट स्थित एक वाटिका में हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने राज्य सरकार पर बिचौलिया होने का आरोप लगाया है.

सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ दौरा

सीपी जोशी ने कहा, कि प्रदेश में भाजपा के सरकार में जो योजनाएं बनी थी, गत डेढ़ वर्षों में उन सभी योजनाओं पर गहलोत सरकार कुंडली मारकर बैठ गई है. उन्होंने कहा, कि राजस्थान सरकार बिचौलिया बन गई है. केंद्र सरकार जो पैसा पंचायत के विकास के लिए भेज रही थी, वह पैसा राज्य सरकार ने रोक लिया.

पढ़ें- राजस्थान में लोगों पर अत्याचार, कानून व्यवस्था चरमराई : जेपी नड्डा

सांसद ने यह आरोप भी लगाया, कि पीएम खनिज कल्याण सहित अन्य योजनाओं का पैसा राज्य सरकार ने डंप कर दिया और इधर सरपंचों ने विकास के काम करवा दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने टोल माफी की, लेकिन गहलोत सरकार ने फिर से टोल वसूली शुरू कर दी. जोशी ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने घोषणा की थी कि बिजली का दाम नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन डेढ़ वर्ष में कई बार बिजली के दाम बढ़ा दिए.

कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख भाजपा का बनेगा, साथ ही अधिकांश पंचायत समितियों पर भी भाजपा का कब्जा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.