ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट: सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या पहुंचे मृतकों के घर, शोक जता बंधाया ढांढस

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान सांसद और विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Chittorgarh Cylinder Explosion, चित्तौड़गढ़ न्यूज
सांसद सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट के पीड़ित से मिले
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ितों के आवास पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों और रिश्तेदारों से मिल कर शोक ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट: मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता की घोषणा, CM ने जताया दुख

वहीं उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती चारों ही घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. हादसे में तीन लोग 40 से 60 प्रतिशत के बीच में झुलस गए हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. चित्तौड़गढ़ के मीठाराम जी का खेड़ा में गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. जिसमें मकान के कमरे की छत की पट्टियां टूट कर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए. शुक्रवार सुबह जिले के लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली थी. वहीं सांसद सीपी जोशी लोकसभा में एवं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा में व्यस्त थे. ऐसे में वे सब मौके पर नहीं पहुंच पाए. शुक्रवार रात को ही दोनों जयपुर और दिल्ली से लौटे थे. वहीं शनिवार सुबह सांसद व विधायक दोनों ही मृतक के आवास पर पहुंचे, जहां हादसा हुआ था.

Chittorgarh Cylinder Explosion, चित्तौड़गढ़ न्यूज
सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या हादसे वाली जगह को देखते

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत

इसके बड़े भाई जगदीश के मकान पर परिजनों से मिलकर शोक जताया. जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस दौरान सांसद जोशी और विधायक आक्या के अलावा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, विजयपुर सरपंच श्याम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि साथ रहे.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ितों के आवास पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों और रिश्तेदारों से मिल कर शोक ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट: मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता की घोषणा, CM ने जताया दुख

वहीं उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती चारों ही घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. हादसे में तीन लोग 40 से 60 प्रतिशत के बीच में झुलस गए हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. चित्तौड़गढ़ के मीठाराम जी का खेड़ा में गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. जिसमें मकान के कमरे की छत की पट्टियां टूट कर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए. शुक्रवार सुबह जिले के लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली थी. वहीं सांसद सीपी जोशी लोकसभा में एवं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा में व्यस्त थे. ऐसे में वे सब मौके पर नहीं पहुंच पाए. शुक्रवार रात को ही दोनों जयपुर और दिल्ली से लौटे थे. वहीं शनिवार सुबह सांसद व विधायक दोनों ही मृतक के आवास पर पहुंचे, जहां हादसा हुआ था.

Chittorgarh Cylinder Explosion, चित्तौड़गढ़ न्यूज
सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या हादसे वाली जगह को देखते

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत

इसके बड़े भाई जगदीश के मकान पर परिजनों से मिलकर शोक जताया. जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस दौरान सांसद जोशी और विधायक आक्या के अलावा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, विजयपुर सरपंच श्याम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि साथ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.