ETV Bharat / state

ट्रक पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पास लगाकर हो रही थी गोवंश तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 12:55 PM IST

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गोवंश की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे. ट्रक में ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी और इमरजेंसी सेवा का पास चिपका हुआ था.

Cow smuggling in Chittorgarh, Caught a truck full of cattle in Chittorgarh
ट्रक पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पास लगाकर हो रही थी गोवंश तस्करी

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट एक ट्रक को फाइनेंसकर्मियों ने रुकवाया, तो वे भौच्चके रह गए. ट्रक पर नंबर प्लेट बदल कर गोवंश की तस्करी की जा रही थी. साथ ही ट्रक पर इमरजेंसी सर्विस और ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पास भी चिपकाया हुआ था. फाइनेंस कंपनी का डिफाल्टर होने के कारण जब कंपनी के कार्मिकों ने ट्रक पकड़ा, तो गोवंश देख कर पुलिस को सूचना दी.

ट्रक पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पास लगाकर हो रही थी गोवंश तस्करी

जानकारी में सामने आया कि एक ट्रक फाइनेंस कंपनी का डिफाल्टर था. इस पर फाइनेंस कम्पनी के कार्मिकों ने इस ट्रक का पीछा किया. इस पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया. बाद में कार्मिकों ने देखा तो ट्रक में ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे. गोवंश तस्करी की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

Cow smuggling in Chittorgarh, Caught a truck full of cattle in Chittorgarh
ठूंस ठूंस कर भरे मिले गोवंश

पढ़ें- एसओजी और एटीएस की सूचना पर कोटा शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 165 किलो गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा

जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में ओछड़ी टोल नाके पर जब सुबह फाइनेंस कंपनी के कार्मिकों ने एक डिफाल्टर ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ भागा तो कार्मिकों ने ट्रक को खोल कर देखा तो उसमें काफी संख्या में गोवंश भरे हुए थे. वहीं उसके ऊपर भूसे के बोरे भरे हुए थे. ट्रक चालक ट्रक बंद कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

घटनाक्रम की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और टोल कर्मियों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व ट्रक को कब्जे में लिया है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ट्रक पर राजस्थान पासिंग नंबर लगाए हुए थे. वहीं उसका मूल नंबर मध्य प्रदेश का था. बड़ी बात यह है कि इमरजेंसी सर्विस का पास लगा कर गोवंश की तस्करी की जा रही थी. फिलहाल चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट एक ट्रक को फाइनेंसकर्मियों ने रुकवाया, तो वे भौच्चके रह गए. ट्रक पर नंबर प्लेट बदल कर गोवंश की तस्करी की जा रही थी. साथ ही ट्रक पर इमरजेंसी सर्विस और ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पास भी चिपकाया हुआ था. फाइनेंस कंपनी का डिफाल्टर होने के कारण जब कंपनी के कार्मिकों ने ट्रक पकड़ा, तो गोवंश देख कर पुलिस को सूचना दी.

ट्रक पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पास लगाकर हो रही थी गोवंश तस्करी

जानकारी में सामने आया कि एक ट्रक फाइनेंस कंपनी का डिफाल्टर था. इस पर फाइनेंस कम्पनी के कार्मिकों ने इस ट्रक का पीछा किया. इस पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया. बाद में कार्मिकों ने देखा तो ट्रक में ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे. गोवंश तस्करी की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

Cow smuggling in Chittorgarh, Caught a truck full of cattle in Chittorgarh
ठूंस ठूंस कर भरे मिले गोवंश

पढ़ें- एसओजी और एटीएस की सूचना पर कोटा शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 165 किलो गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा

जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में ओछड़ी टोल नाके पर जब सुबह फाइनेंस कंपनी के कार्मिकों ने एक डिफाल्टर ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ भागा तो कार्मिकों ने ट्रक को खोल कर देखा तो उसमें काफी संख्या में गोवंश भरे हुए थे. वहीं उसके ऊपर भूसे के बोरे भरे हुए थे. ट्रक चालक ट्रक बंद कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

घटनाक्रम की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और टोल कर्मियों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व ट्रक को कब्जे में लिया है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ट्रक पर राजस्थान पासिंग नंबर लगाए हुए थे. वहीं उसका मूल नंबर मध्य प्रदेश का था. बड़ी बात यह है कि इमरजेंसी सर्विस का पास लगा कर गोवंश की तस्करी की जा रही थी. फिलहाल चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.