ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी, 100 बेडों वाला COVID केयर सेंटर शुरू - covid 19 news update

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसको रोकने के लिए सरकार हर अथक प्रयास कर रही है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए अलग से 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है. जिससे यहां आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

राजस्थान न्यूज, covid center, rajasthan news
चित्तौड़गढ़ में शुरू हुआ कोविड सेंटर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना के चलते लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के निम्बाहेड़ा मार्ग पर स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को 100 बेड वाले कोविड-19 केंद्र में तबदील कर दिया गया है. जिससे अब यहां आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

चित्तौड़गढ़ में शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर

सामान्य रोगियों को मिल रही थी नाम मात्र सेवा

जानकारी के अनुसार अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस सेंटर में ही रखा जाएगा. संदिग्धों की सैंपलिंग सहित सभी काम इसी सेंटर पर होंगे. जिला अस्पताल में मार्च से ही कोविड सैंपलिंग और आइसोलेशन वार्ड शुरू हो गए थे. इससे सामान्य रोगियों को नाम मात्र की सेवा मिल रही थी. इस मामले में जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय को कोविड-19 से मुक्त करने की तैयारी पिछले दिनों शुरू की गई थी. इसके बाद सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को 100 बेड वाला कोविड-19 सेंटर बनाया गया है.

राजस्थान न्यूज, covid center, rajasthan news
100 बेड का है कोविड सेंटर

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि यहां सैंपल लेने के साथ ही रोगियों को भर्ती करने की भी व्यवस्था की गई है. जिससे कोरोना से संबंधित उपचार सैंपल एक ही छत के नीचे होगा. इससे पूरे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा.

100 बेड का है कोरोना सेंटर

बता दें कि नए कोविड-19 सेंटर में 100 बेड होंगे और 4 बेड का आईसीयू भी होगा. साथ ही 2 वेंटिलेटर भी लगाए जाएंगे. यहां पांच नर्सिंगकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और प्रतिदिन तीन चिकित्सक भी सेवाएं देंगे. यहां ग्राउंड फ्लोर पर 30 बेड हैं, जिसमें कोरोना पॉजिटिव और आईसीयू रहेगा. चिकित्सक और सैंपलिंग कक्ष भी यहीं होगा. फर्स्ट फ्लोर पर 70 बेड होंगे. यहां ऐसे रोगियों को रखा जाएगा जिनके सैंपल की रिपोर्ट आनी होगी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ पहुंचे प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव, 5 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वर्तमान में जिला चिकित्सालय के जिस आईएलआई वार्ड में कोरोना संक्रमित को रखा जाता है वहां फिर से मेल- फीमेल मेडिकल वार्ड शुरू होगा. ऐसे में इस वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा नहीं रहे. वहीं, आइसोलेशन वार्ड के सामने फिर से सर्जिकल फीमेल वार्ड शुरू होगा. अब डेंटल, चर्म, अस्थि वार्ड सहित अन्य सेवाएं भी पहले की तरह शुरू हो पाएंगी.

चित्तौड़गढ़. कोरोना के चलते लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के निम्बाहेड़ा मार्ग पर स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को 100 बेड वाले कोविड-19 केंद्र में तबदील कर दिया गया है. जिससे अब यहां आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

चित्तौड़गढ़ में शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर

सामान्य रोगियों को मिल रही थी नाम मात्र सेवा

जानकारी के अनुसार अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस सेंटर में ही रखा जाएगा. संदिग्धों की सैंपलिंग सहित सभी काम इसी सेंटर पर होंगे. जिला अस्पताल में मार्च से ही कोविड सैंपलिंग और आइसोलेशन वार्ड शुरू हो गए थे. इससे सामान्य रोगियों को नाम मात्र की सेवा मिल रही थी. इस मामले में जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय को कोविड-19 से मुक्त करने की तैयारी पिछले दिनों शुरू की गई थी. इसके बाद सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को 100 बेड वाला कोविड-19 सेंटर बनाया गया है.

राजस्थान न्यूज, covid center, rajasthan news
100 बेड का है कोविड सेंटर

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि यहां सैंपल लेने के साथ ही रोगियों को भर्ती करने की भी व्यवस्था की गई है. जिससे कोरोना से संबंधित उपचार सैंपल एक ही छत के नीचे होगा. इससे पूरे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा.

100 बेड का है कोरोना सेंटर

बता दें कि नए कोविड-19 सेंटर में 100 बेड होंगे और 4 बेड का आईसीयू भी होगा. साथ ही 2 वेंटिलेटर भी लगाए जाएंगे. यहां पांच नर्सिंगकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और प्रतिदिन तीन चिकित्सक भी सेवाएं देंगे. यहां ग्राउंड फ्लोर पर 30 बेड हैं, जिसमें कोरोना पॉजिटिव और आईसीयू रहेगा. चिकित्सक और सैंपलिंग कक्ष भी यहीं होगा. फर्स्ट फ्लोर पर 70 बेड होंगे. यहां ऐसे रोगियों को रखा जाएगा जिनके सैंपल की रिपोर्ट आनी होगी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ पहुंचे प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव, 5 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वर्तमान में जिला चिकित्सालय के जिस आईएलआई वार्ड में कोरोना संक्रमित को रखा जाता है वहां फिर से मेल- फीमेल मेडिकल वार्ड शुरू होगा. ऐसे में इस वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा नहीं रहे. वहीं, आइसोलेशन वार्ड के सामने फिर से सर्जिकल फीमेल वार्ड शुरू होगा. अब डेंटल, चर्म, अस्थि वार्ड सहित अन्य सेवाएं भी पहले की तरह शुरू हो पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.