ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, भादसोड़ा में बंद हुए बाजार

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा कस्बे में मुंबई से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसका उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं, इस कोरोना संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद भादसोड़ा में बाजार बंद हो गए हैं. साथ ही नए मामले के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 175 हो गई है.

author img

By

Published : May 28, 2020, 11:58 AM IST

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ में मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा कस्बे में बुधवार को मुंबई से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसका उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. चिंता की बात ये है कि वो युवक मुंबई से आने के बाद सीधे घर चला गया. इस वजह से उसके आस-पास के इलाके में हड़कंप हुआ मचा है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद भादसोड़ा में बाजार बंद हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिला युवक कुछ दिनों पहले ही मुंबई से भादसोड़ा आया था. तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन चितौड़गढ़ ले गए, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. यहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया. बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस नए मामले के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 175 हो गई है.

वहीं, इस नए कोरोना मरीज के सामने आने के बाद उपखंड अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भादसोड़ा पहुंचे. यहां कर्फ्यू की घोषणा का इंतजार हो रहा है. वहीं, भादसोड़ा से 8 किलोमीटर दूर सांवलियाजी कस्बा है. यहां संक्रमित मिले युवक की रिश्तेदारी भी है. साथ ही व्यापार को लेकर भादसोड़ा के लोगों का सांवलियाजी आना-जाना भी है. ऐसे में सांवलियाजी कस्बे में भी एहतियात के तौर पर बंद की घोषणा कर दी गई है.

पढ़ें: वंदे मातरम् मिशनः आज कजाकिस्तान से प्रवासियों को लेकर जयपुर पहुंचेगी फ्लाइट

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि उदयपुर में भर्ती भादसोड़ा का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिनों पहले मुंबई से आया था. उसे 25 मई को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय लाया गया. उसकी स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. यहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री और उसके कांटेक्ट को ट्रेस किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के मुताबिक जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 7668 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें कुल 175 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही इनमें से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. 7063 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 192 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बुधवार को निंबाहेड़ा से 67 और चित्तौड़गढ़ से 49 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. 87 सैंपल रिपीट हुए हैं. वहीं, 145 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. लिए गए सैंपल में 6 व्यक्ति वो भी शामिल हैं, जिनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

साथ ही बता दें कि जिले में स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के रिकवर होने का प्रतिशत बढ़कर करीब 86 हो गया है. अब तक यहां कुल 150 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिसमें निंबाहेड़ा के 147 और जिले के अन्य क्षेत्रों के 3 हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 21 रह गई है, जिसमें निम्बाहेड़ा के 14 और जिले के अन्य क्षेत्रों के 7 हैं. 98 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने के बाद घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित 4 व्यक्तियों की मौत भी हो गई है.

चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा कस्बे में बुधवार को मुंबई से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसका उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. चिंता की बात ये है कि वो युवक मुंबई से आने के बाद सीधे घर चला गया. इस वजह से उसके आस-पास के इलाके में हड़कंप हुआ मचा है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद भादसोड़ा में बाजार बंद हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिला युवक कुछ दिनों पहले ही मुंबई से भादसोड़ा आया था. तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन चितौड़गढ़ ले गए, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. यहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया. बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस नए मामले के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 175 हो गई है.

वहीं, इस नए कोरोना मरीज के सामने आने के बाद उपखंड अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भादसोड़ा पहुंचे. यहां कर्फ्यू की घोषणा का इंतजार हो रहा है. वहीं, भादसोड़ा से 8 किलोमीटर दूर सांवलियाजी कस्बा है. यहां संक्रमित मिले युवक की रिश्तेदारी भी है. साथ ही व्यापार को लेकर भादसोड़ा के लोगों का सांवलियाजी आना-जाना भी है. ऐसे में सांवलियाजी कस्बे में भी एहतियात के तौर पर बंद की घोषणा कर दी गई है.

पढ़ें: वंदे मातरम् मिशनः आज कजाकिस्तान से प्रवासियों को लेकर जयपुर पहुंचेगी फ्लाइट

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि उदयपुर में भर्ती भादसोड़ा का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिनों पहले मुंबई से आया था. उसे 25 मई को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय लाया गया. उसकी स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. यहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री और उसके कांटेक्ट को ट्रेस किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के मुताबिक जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 7668 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें कुल 175 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही इनमें से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. 7063 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 192 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बुधवार को निंबाहेड़ा से 67 और चित्तौड़गढ़ से 49 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. 87 सैंपल रिपीट हुए हैं. वहीं, 145 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. लिए गए सैंपल में 6 व्यक्ति वो भी शामिल हैं, जिनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

साथ ही बता दें कि जिले में स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के रिकवर होने का प्रतिशत बढ़कर करीब 86 हो गया है. अब तक यहां कुल 150 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिसमें निंबाहेड़ा के 147 और जिले के अन्य क्षेत्रों के 3 हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 21 रह गई है, जिसमें निम्बाहेड़ा के 14 और जिले के अन्य क्षेत्रों के 7 हैं. 98 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने के बाद घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित 4 व्यक्तियों की मौत भी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.