चित्तौड़गढ़. जिले में 3 दिनों के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिले में 22 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. पॉजिटिव आए लोग बैंक कर्मचारी हैं. ऐसे में जिला मुख्यालय पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
शुक्रवार को आए कुल 22 में से 13 मामले जिला मुख्यालय पर आए हैं. जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर के पास 3 बैंकों के कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद बैंक और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इन बैंकों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराने के बाद बैंकों को बंद किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर नगर निगम के JEN को 9 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा
वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के बैंकों में जाकर बैंक प्रशासन के आला अधिकारियों से बातचीत की. वहीं, जिला प्रशासन अब बैंक कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री भी तलाश रही है.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह कोरोना के 695 नए मामले सामने आए. जिनमें सबसे अधिक 173 मरीज सीकर के मिले हैं. वहीं पिछले 12 घंटों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 67,314 पर पहुंच गया है.