ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ जेल में करीब 500 बंदियों की हुई कोरोना जांच, विचाराधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने पर हुई चर्चा - District and Sessions Judge Keshav Kaushik

चित्तौड़गढ़ में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में जिला कारागृह सहित तीन उप कारागृह के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

Chittorgarh latest news  rajasthan latest news
चित्तौड़गढ़ जेल में करीब 500 बंदियों की हुई कोरोना जांच
author img

By

Published : May 26, 2021, 7:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. सर्वोच्च न्यायालय और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह सहित तीन उप कारागृह के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

चित्तौड़गढ़ जेल उप अधीक्षक ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद जिला जेल में बन्द 513 में से करीब 500 बंदियों की कोरोना जांच के लिए सेम्पलिंग हो चुकी है. जानकारी में सामने आया कि अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल बैठक में जिला कारागृह सहित उपकारागृह निम्बाहेडा, बेगूं और कपासन में विचाराधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानु कुमार ने बताया कि हाईपावर कमेटी के आदेशानुसार धारा 436-ए के जमानत प्राप्त करने वाले बंदियों के जमानत आवेदन पत्र जेल से प्राप्त होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संबंधित न्यायालय को प्रेषित किए जाते हैं. इसके अलावा जिन बंदियों के जमानत आवेदन खारिज होते हैं उनके अपील करने के लिए जिला न्यायाधीश की ओर से निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ कारागृह उपाधीक्षक डूले सिंह ने बताया कि जेल में चिकित्सा अधिकारी की स्थाई के बारे में जिला कलेक्टर की ओर से बताया गया है कि कारागृह चिकित्सक की शीघ्र नियुक्ति कर दी जाएगी. गत बैठक में दिए दिए निर्देशानुसार जेलर डुलेसिंह ने बताया कि अब तक कुल 457 बंदियों की कोविड-19 की सैम्पलिंग की जा चुकी है. इसके साथ ही कोविड-19 में पॉजिटिव आने पर कारागार में पृथक से आईसोलेट किया जाएगा. बैठक में सचिव भानु कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोयल, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, सहायक निदेशक अभियोजन हरिप्रसाद कांवरिया, जेलर डूले सिंह उपस्थित थे.

दुष्कर्म पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर स्कीम सवा लाख की स्वीकृति प्रदान

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लंबित राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के दो प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इसमें एक आवेदन पत्र में दुष्कर्म से पीड़ित महिला को 1,25,000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. बैठक में सचिव भानु कुमार, न्यायाधीश मनीष अग्रवाल, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश भवानीशंकर पण्डया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोयल आदि उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़ में मातृकुंडिया में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को बैशाखी पूर्णिमा पर मेवाड़ के हरिद्वार के रूप में पहचान रखने वाले मातृकुंडिया में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने घाट पर स्नान भी किया. इन्हें रोकने के लिए कोई नहीं पहुंचा. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील में मातृकुंडिया स्थित है, जहां का धार्मिक महत्व है. हर वर्ष बैशाखी पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शनार्थ और घाट पर स्नान करने आते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी प्रशासन ने यहां आने और स्नान पर रोक लगाई हुई थी.

चित्तौड़गढ़. सर्वोच्च न्यायालय और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह सहित तीन उप कारागृह के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

चित्तौड़गढ़ जेल उप अधीक्षक ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद जिला जेल में बन्द 513 में से करीब 500 बंदियों की कोरोना जांच के लिए सेम्पलिंग हो चुकी है. जानकारी में सामने आया कि अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की वर्चुअल बैठक में जिला कारागृह सहित उपकारागृह निम्बाहेडा, बेगूं और कपासन में विचाराधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानु कुमार ने बताया कि हाईपावर कमेटी के आदेशानुसार धारा 436-ए के जमानत प्राप्त करने वाले बंदियों के जमानत आवेदन पत्र जेल से प्राप्त होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संबंधित न्यायालय को प्रेषित किए जाते हैं. इसके अलावा जिन बंदियों के जमानत आवेदन खारिज होते हैं उनके अपील करने के लिए जिला न्यायाधीश की ओर से निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ कारागृह उपाधीक्षक डूले सिंह ने बताया कि जेल में चिकित्सा अधिकारी की स्थाई के बारे में जिला कलेक्टर की ओर से बताया गया है कि कारागृह चिकित्सक की शीघ्र नियुक्ति कर दी जाएगी. गत बैठक में दिए दिए निर्देशानुसार जेलर डुलेसिंह ने बताया कि अब तक कुल 457 बंदियों की कोविड-19 की सैम्पलिंग की जा चुकी है. इसके साथ ही कोविड-19 में पॉजिटिव आने पर कारागार में पृथक से आईसोलेट किया जाएगा. बैठक में सचिव भानु कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोयल, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, सहायक निदेशक अभियोजन हरिप्रसाद कांवरिया, जेलर डूले सिंह उपस्थित थे.

दुष्कर्म पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर स्कीम सवा लाख की स्वीकृति प्रदान

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लंबित राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के दो प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इसमें एक आवेदन पत्र में दुष्कर्म से पीड़ित महिला को 1,25,000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. बैठक में सचिव भानु कुमार, न्यायाधीश मनीष अग्रवाल, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश भवानीशंकर पण्डया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोयल आदि उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़ में मातृकुंडिया में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को बैशाखी पूर्णिमा पर मेवाड़ के हरिद्वार के रूप में पहचान रखने वाले मातृकुंडिया में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने घाट पर स्नान भी किया. इन्हें रोकने के लिए कोई नहीं पहुंचा. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील में मातृकुंडिया स्थित है, जहां का धार्मिक महत्व है. हर वर्ष बैशाखी पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शनार्थ और घाट पर स्नान करने आते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी प्रशासन ने यहां आने और स्नान पर रोक लगाई हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.