ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के 7 साल के जश्न पर उदयलाल आंजना का निशाना, बोले- जनता कोरोना और महंगाई से त्रस्त, सरकार मना रही है खुशियां - केंद्र सरकार के 7 साल

केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा 7 साल की उपलब्धियों का जश्न मनाए जाने को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता कोरोना की मार झेल रही है, दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार को जश्न मनाने की बजाय जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.

Udaylal Anjana statement, 7 years of central government
केंद्र सरकार के 7 साल के जश्न पर उदयलाल आंजना का निशाना
author img

By

Published : May 31, 2021, 12:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 7 साल की उपलब्धियों का जश्न मनाए जाने पर निशाना साधा और कहा कि एक ओर जनता कोरोना की मार झेल रही है. वहीं दूसरी ओर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि सरकार को जश्न की बजाए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए था.

केंद्र सरकार के 7 साल के जश्न पर उदयलाल आंजना का निशाना

आंजना निंबाहेड़ा स्थित उपजिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आश्चर्य जताया कि महामारी के बीच केंद्र सरकार कार्यकाल के 7 वर्ष और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष की सफलता पर अपनी पीठ खुद थप थपा रही है. मगर हकीकत कुछ और है. मनमोहन सिंह जी प्रधान मंत्री थे, तब भाजपा ने बढ़ते पेट्रोल और महंगाई पर जोरदार हंगामा किया था, मगर आज उनकी सरकार में आज के हालात क्या हैं. अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए.

पढ़ें- मंत्री सुभाष गर्ग कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट-कचहरी की क्या आवश्यकता: मुकेश दाधीच

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम का कार्यक्रम उप जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया. 50 सिलेंडर की कैपेसिटी के प्लांट का भूमि पूजन किया, जो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा. कोरोना में काल ऑक्सीजन की कमी को देखते आंजना के प्रयास रंग लाए और प्लांट का भूमि पूजन किया गया.

कार्यक्रम में आंजना ने उपस्थित लोगों से चिकित्सालय के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे, जिसमें डायलेसिस की सुविधा, चिकित्सालय में सीटी स्कैन और 10 बेड का एनबीएसयू नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू वार्ड के लिए सुझाव सामने आए. भूमि पूजन कार्यक्रम में एडीएम रतन कुमार, एसडीएम चंदशेखर भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष पुरषोत्तम झंवर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा पार्षद मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 7 साल की उपलब्धियों का जश्न मनाए जाने पर निशाना साधा और कहा कि एक ओर जनता कोरोना की मार झेल रही है. वहीं दूसरी ओर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि सरकार को जश्न की बजाए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए था.

केंद्र सरकार के 7 साल के जश्न पर उदयलाल आंजना का निशाना

आंजना निंबाहेड़ा स्थित उपजिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आश्चर्य जताया कि महामारी के बीच केंद्र सरकार कार्यकाल के 7 वर्ष और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष की सफलता पर अपनी पीठ खुद थप थपा रही है. मगर हकीकत कुछ और है. मनमोहन सिंह जी प्रधान मंत्री थे, तब भाजपा ने बढ़ते पेट्रोल और महंगाई पर जोरदार हंगामा किया था, मगर आज उनकी सरकार में आज के हालात क्या हैं. अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए.

पढ़ें- मंत्री सुभाष गर्ग कर्मों के फलों पर विश्वास करते हैं तो फिर कोर्ट-कचहरी की क्या आवश्यकता: मुकेश दाधीच

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम का कार्यक्रम उप जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया. 50 सिलेंडर की कैपेसिटी के प्लांट का भूमि पूजन किया, जो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा. कोरोना में काल ऑक्सीजन की कमी को देखते आंजना के प्रयास रंग लाए और प्लांट का भूमि पूजन किया गया.

कार्यक्रम में आंजना ने उपस्थित लोगों से चिकित्सालय के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे, जिसमें डायलेसिस की सुविधा, चिकित्सालय में सीटी स्कैन और 10 बेड का एनबीएसयू नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू वार्ड के लिए सुझाव सामने आए. भूमि पूजन कार्यक्रम में एडीएम रतन कुमार, एसडीएम चंदशेखर भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष पुरषोत्तम झंवर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.