चित्तौड़गढ़. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 7 साल की उपलब्धियों का जश्न मनाए जाने पर निशाना साधा और कहा कि एक ओर जनता कोरोना की मार झेल रही है. वहीं दूसरी ओर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि सरकार को जश्न की बजाए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए था.
आंजना निंबाहेड़ा स्थित उपजिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आश्चर्य जताया कि महामारी के बीच केंद्र सरकार कार्यकाल के 7 वर्ष और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष की सफलता पर अपनी पीठ खुद थप थपा रही है. मगर हकीकत कुछ और है. मनमोहन सिंह जी प्रधान मंत्री थे, तब भाजपा ने बढ़ते पेट्रोल और महंगाई पर जोरदार हंगामा किया था, मगर आज उनकी सरकार में आज के हालात क्या हैं. अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए.
राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम का कार्यक्रम उप जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया. 50 सिलेंडर की कैपेसिटी के प्लांट का भूमि पूजन किया, जो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा. कोरोना में काल ऑक्सीजन की कमी को देखते आंजना के प्रयास रंग लाए और प्लांट का भूमि पूजन किया गया.
कार्यक्रम में आंजना ने उपस्थित लोगों से चिकित्सालय के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे, जिसमें डायलेसिस की सुविधा, चिकित्सालय में सीटी स्कैन और 10 बेड का एनबीएसयू नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू वार्ड के लिए सुझाव सामने आए. भूमि पूजन कार्यक्रम में एडीएम रतन कुमार, एसडीएम चंदशेखर भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष पुरषोत्तम झंवर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा पार्षद मौजूद रहे.