चित्तौड़गढ़. पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में बुधवार को एक कांस्टेबल ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या (constable Commits Suicide In Chittorgarh) कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.जानकारी में सामने आया बुधवार को पुलिस लाइन के दूर संचार कार्यालय में एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली.
कार्यालय में पहुंचे स्टाफ ने शव लटके देखा तो प्रभारी व बाद में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. कांस्टेबल की पहचान अलवर जिले में रहने वाले राहुल यादव के रूप में हुई. इस कांस्टेबल की वायरलेस ड्यूटी बताई जा रही है.सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज, सदर सीआई हरेन्द्रसिंह सौदा, लाइन इंचार्ज आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है पड़ताल जारी है.
पढ़ें-Sirohi Suicide Case: दादी ने पोते-पोती के साथ कुएं में कूद की आत्महत्या
2018 में हुआ था भर्ती : जानकारी में सामने आया कि राहुल यादव वर्ष 2018 में चित्तौड़गढ़ पुलिस में भर्ती हुआ था. राहुल मूलतः अलवर जिले के मुंडावर का रहने वाला था. इसके पिता का नाम रामशरण यादव है. वर्ष 2021 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसे पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित किया था, जहां पर वह वायरलेस में ड्यूटी कर रहा था. ऐसे में इतनी कम उम्र में आत्महत्या की वजह क्या पारिवारिक थी या कुछ और इसे लेकर जांच की जा रही है.
साथी बच्चों को स्कूल छोड़ने गया, तब लगाई फांसी: चित्तौड़गढ़ पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है.अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार राहुल यादव बुधवार सुबह उठा और अपने साथी से बात की थी. जब इसका साथी बच्चों को स्कूल छोड़ने गया तभी सिपाही ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर (Suicide In Chittorgarh Police line) ली. साथी लौटा तो उसने राहुल को फंदे पर लटके देखा और उसने अधिकारियों को सूचित किया.