चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना इलाके में रविवार दोपहर हाईवे पर अवैध वसूली करते एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के खिलाफ थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी हाईवे पर चलने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है. इस पर थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ विक्रमसिंह पुलिस निरीक्षक को इसकी जांच करने के निर्देश दिए. थानाधिकारी ने हाईवे पहुंच रिठौला चौराहा से भीलवाड़ा रोड पर बेड़च पुलिया पर दो पुलिसकर्मियों को अपने निजी वाहन से ट्रक को रुकवाते हुए देखा. थानाधिकारी ने चेक किया तो वहां चंदेरिया थाने का सिपाही दुर्गेश कुमार और होमगार्ड कर्मी रामसिंह हाईवे पर चलने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते पाए गए. मौके पर पहुंच ट्रक चालक मध्यप्रदेश के जावरा निवासी याकूब पिता सिकंदर कुरेशी से पूछताछ की गई.
पढ़ेंः चित्तौड़ दुर्ग घूमने आए पावणों से मारपीट, 7 गिरफ्तार
ट्रक चालक ने बताया कि वो ट्रक को दलौदा से चंदेरिया की तरफ लेकर जा रहा था. उक्त पुलिसकर्मी रिठौला चौराहा से ट्रक के पीछे लग गए थे. जिन्होंने बेड़च पुलिया पर आकर रोका और चार सौ रुपये ले लिए. थानाधिकारी ने बताया कि मौके से अवैध वसूली की राशि चार सौ रुपये पुलिसकर्मी से बरामद कर चंदेरिया थाने के पुलिसकर्मी दुर्गेश और होमगार्ड रामसिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई में प्रयुक्त निजी वाहन को भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक से पूछताछ की. थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर धारा 384 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर मामले का अनुसंधान शहर कोतवाल सुमेर सिंह की ओर से किया जा रहा है.