ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया सत्याग्रह - Rajasthan hindi news

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से केंद्रीय एंजेसी ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की जा (ED questioning Sonia Gandhi) रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक सत्याग्रह पर बैठे.

ED questioning Sonia Gandhi
सत्याग्रह करते कांग्रेस कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को केंद्र सरकार की केंद्रीय एजेंसियों के जरिए कथित रूप से परेशान किए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से बुधवार को सत्याग्रह किया (Congress Satyagraha in protest against ED inquiry) गया.

इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड का मामला कांग्रेस पार्टी का व्यक्तिगत मामला है. इसके बावजूद केंद्र सरकार जानबूझकर ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है. केंद्र की नीतियों के खिलाफ तो बोलने वाले हर शख्स को परेशान किया जा रहा है.

सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का बयान

पढ़ें: Ashok Gehlot On ED: सीएम हैरान, बोले- जिस एजेंसी का सक्सेस रेट .5 प्रतिशत वो CBI से भी ज्यादा पावरफुल

सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि सरकार की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बिना किसी कारण गिरफ्तार किया गया, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. देशभर में जेल कम पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को भी तत्कालीन जनता पार्टी की सरकार ने गिरफ्तार किया था. जो कि उस सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित हुई और इंदिरा गांधी भारी बहुमत से सरकार में आईं. उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी अग्निवीर आदि के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जनता का इन मामलों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी लोगों को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए परेशान किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है और सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, निवर्तमान शहर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी आदि थे.

चित्तौड़गढ़. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को केंद्र सरकार की केंद्रीय एजेंसियों के जरिए कथित रूप से परेशान किए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से बुधवार को सत्याग्रह किया (Congress Satyagraha in protest against ED inquiry) गया.

इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड का मामला कांग्रेस पार्टी का व्यक्तिगत मामला है. इसके बावजूद केंद्र सरकार जानबूझकर ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है. केंद्र की नीतियों के खिलाफ तो बोलने वाले हर शख्स को परेशान किया जा रहा है.

सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का बयान

पढ़ें: Ashok Gehlot On ED: सीएम हैरान, बोले- जिस एजेंसी का सक्सेस रेट .5 प्रतिशत वो CBI से भी ज्यादा पावरफुल

सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि सरकार की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बिना किसी कारण गिरफ्तार किया गया, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. देशभर में जेल कम पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को भी तत्कालीन जनता पार्टी की सरकार ने गिरफ्तार किया था. जो कि उस सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित हुई और इंदिरा गांधी भारी बहुमत से सरकार में आईं. उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी अग्निवीर आदि के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जनता का इन मामलों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी लोगों को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए परेशान किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है और सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, निवर्तमान शहर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी आदि थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.