चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना का संक्रमण आसपास के जिलों के मुकाबले कम ही सामने आ रहा है, लेकिन जिला कलेक्टर केके शर्मा इसे लेकर अत्यधिक गंभीरता बरत रहे हैं. जिसमें उन्होंने धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों के बाद मंगलवार को शर्मा ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के साथ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में शहर के सभी औद्योगिक, व्यापारी, बस ऑपरेटर और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई. जिसमें उनसे कोरोना पर शिकंजा कसने के लिए सहयोग मांगा.
कलेक्टर ने कहा कि हालांकि वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो गया है लेकिन फिर भी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करना होगी. साथ ही टीकाकरण के बाद भी कई रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना सुनिश्चित करनी होगी.
उन्होंने व्यापारिक संगठनों से कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क खरीदारी के लिए आता हो उसे सामग्री देना बंद कर दे तो निश्चित ही वह मास्क का इस्तेमाल करने को मजबूर होगा, लेकिन इसके लिए सभी व्यापारियों को एक होना होगा. भले ही ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर हो या फिर ऑटो यूनियन हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने स्तर पर ही मास्क का न केवल इस्तेमाल करें बल्कि यात्रियों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
पढ़ें: प्रेम विवाह करने वाले पति-पत्नी ने की आत्महत्या
साथ ही औद्योगिक संगठनों से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जो भी काम करने वाले हैं. उनकी संख्या कम की जा सकती है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जा सके. हालांकि बैठक में अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि ही आए हैं लेकिन उन्हें अपने-अपने संगठनों के पदाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराते हुए संगठन के सदस्यों की बैठक बुलानी चाहिए.
साथ ही कहा कि हर संगठन अपने अपने स्तर पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी निर्णय कर प्रशासन का सहयोग कर सकता है. जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर व्यापारियों को सूचित करते हुए कहा कि अब लॉकडाउन जैसा माहौल नहीं रहा. उस दौरान काफी बंदी से थी जिसका व्यापारियों को भी नुकसान हुआ लेकिन अब ऐसी कोई बंदिश भी नहीं है और मार्केट पूरी तरह से चल निकले हैं.
ऐसे में जरूरत पड़ने पर पुलिस और प्रशासन गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शक्ति भी बढ़ सकता है लेकिन हम चाहते हैं कि व्यापारी वर्ग खुद अपने स्तर पर इसकी पालना सुनिश्चित करें और प्रदेश में सभी व्यापारियों के लिए एक मिसाल पेश करें.