चित्तौड़गढ़. नगर परिषद के कार्मिकों की लापरवाही के चलते शहर के पार्कों की जमीन पर अवैध कब्जा होता जा रहा है. ऐसा ही मामला शहर के मधुबन क्षेत्र में सामने आया है. इसमें दो पार्क की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर निजी सम्पति के बोर्ड लगा लिए थे. ऐसे में नगर परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटवाए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी भी की जा रही है.
पढ़ें: खाटूश्यामजी में नगरपालिका ने अवैध कब्जा ढहाया, 5 दुकानों को किया धराशायी
जानकारी के अनुसार शहर के मधुबन क्षेत्र में 2 उद्यान पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था. अतिक्रमण को लेकर सभापति संदीप शर्मा ने गंभीरता दिखाई और शुक्रवार को मौके पहुंचकर अतिक्रमण हटाया. परिषद के सभी उद्यानों एवं समस्त कॉलोनियों में जनसुविधा के लिए छोडे़ गये क्षेत्र का सर्वे के निर्देश भी दिए हैं. नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा ने गुरुवार को मधुबन चतुर्थ का दौरा किया था. इस दौरान परिषद के 2 पार्क पर कातिपय व्यक्तियों की ओर से अपने स्वामित्व के बोर्ड लगा कर कब्जा कर रखा था. इसे सभापति ने गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
परिषद अतिक्रमण निरोधक दल की ओर से शुक्रवार सुबह ही कार्रवाई करते हुए दोनों पार्कों से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही पार्कों की साफ-सफाई जेसीबी के माध्यम से करवाते हुए सभापति संदीप शर्मा ने पार्क अधीक्षक को पार्कों के समुचित रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभापति ने अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर परिषद क्षेत्र में ऐसे समस्त पार्कों एवं समस्त कॉलोनीयों में जनसुविधा के लिए छोडे़ गये क्षेत्र को चिन्हित करने के निर्देश दिए जिन पर कातिपय व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है. इनको अवैध कब्जा हटाने के लिए पांबद करने और अतिक्रमण नहीं हटाने पर तुरन्त कब्जों को ध्वस्त कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए.