चित्तौड़गढ़. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने जिले के थाना भदेसर इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की, जहां नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ. आरोपी अपने खेत पर स्प्रिट और सेंस की सहायता से नकली शराब बना मध्य प्रदेश और स्थानीय स्तर पर सप्लाई कर रहा था.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर शराब की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातर संदिग्धों की निगरानी कर रही है. सूचना पुख्ता होने पर टीम ने थाना भदेसर के सहयोग से गांव मान जी का गुड़ा में लाल सिंह पुत्र फतेह सिंह के फार्म हाउस पर मंगलवार अल सुबह छापा मारा. आरोपी लाल सिंह ने अपने खेत पर नकली शराब की फैक्ट्री बना रखी थी, जहां राजस्थान और मध्य प्रदेश मार्का की अवैध देसी शराब बनाई जा रही थी.
350 लीटर स्प्रिट के साथ अन्य चीज बरामद : एडीजी एमएन ने बताया कि मौके से मध्य प्रदेश सप्लाई के लिए तैयार की गई 16 पेटी और स्थानीय स्तर पर सप्लाई के लिए 18 देसी शराब के पव्वों की पेटियां बरामद की. इसके अतिरिक्त दो बड़े ड्रमों से करीब 350 लीटर स्प्रिट के साथ करीब 20-20 हजार रैपर, ढक्कन और खाली पव्वे बरामद किए. पूछताछ में सामने आया कि फैक्ट्री में जितनी अवैध शराब बनाई जाती थी वह रोजाना सप्लाई कर दी जाती थी. जब्त की गई शराब जहरीली हो सकती है. इसके लिए एफएसएल से जांच करवाई जाएगी. मौके पर पकड़े गए आरोपी लाल सिंह को थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
485 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद : उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसाराम चौधरी के सुपरविजन में 2 दिन में यह सीआईडी क्राइम ब्रांच की तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले सोमवार को इसी टीम ने 30,000 के इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश के उज्जैन से डिटेन किया था. वहीं, सीआईडी की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने झाड़ू की आड़ में लोडिंग टेंपो में तस्करी किया जा रहा 485 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद किया था.