ETV Bharat / state

CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा - चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ की तस्करी

सीआईडी (CID) क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. जहां की टीम ने क्षेत्र से 4.3 टन (4300 किलो) अवैध डोडा चूरा पकड़ा है, जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ की तस्करी, Drug smuggling in Chittorgarh
CID क्राइम ब्रांच ने 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:32 AM IST

चित्तौड़गढ़. सीआईडी (CID) क्राइम ब्रांच की ओर से जिले में लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्र से 4.3 टन (4300 किलो) अवैध डोडा चूरा पकड़ा है, जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

CID क्राइम ब्रांच ने 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

जानकारी में सामने आया कि कोरोना संक्रमण के इस काल में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एडीजी क्राइम ब्रांच रवि प्रकाश के निर्देश और डीआईजी गौरव श्रीवास्तव और डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक ट्रक को रुकवाकर उसकी जांच की. इनमें ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा था. क्राइम ब्रांच ने इसे जब्त कर लिया है. इसका वजन करवाया तो 4.2 टन निकला है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 4 करोड़ रुपए बताया गया है.

जानकारी में सामने आया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर सिक्सलेन स्थित नारायणपुरा टोल नाके पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच को जो सूचना मिली थी, उसके आधार पर संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर जांच की तो उसमें से गेहूं के कट्टों के नीचे डोडा चूरा निकला. प्रारंभिक पूछताछ में यह डोडा चूरा जोधपुर ले जाने की बात सामने आई है. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...40 लाख की अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

वहीं सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सीआई रामसिंह नाथावत और शिवदास मीणा, कांस्टेबल रामनिवास, अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश सिंह गंगाराम, विनोद और राधा मोहन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इतनी बड़ी कार्रवाई करने पर एडीजी क्राइम ब्रांच ने पूरी टीम को बधाई दी है. इस मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं सीआईडी क्राइम ब्रांच की मंगलवाड़ थाने पर कार्रवाई जारी है.

चित्तौड़गढ़. सीआईडी (CID) क्राइम ब्रांच की ओर से जिले में लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्र से 4.3 टन (4300 किलो) अवैध डोडा चूरा पकड़ा है, जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

CID क्राइम ब्रांच ने 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

जानकारी में सामने आया कि कोरोना संक्रमण के इस काल में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एडीजी क्राइम ब्रांच रवि प्रकाश के निर्देश और डीआईजी गौरव श्रीवास्तव और डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक ट्रक को रुकवाकर उसकी जांच की. इनमें ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा था. क्राइम ब्रांच ने इसे जब्त कर लिया है. इसका वजन करवाया तो 4.2 टन निकला है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 4 करोड़ रुपए बताया गया है.

जानकारी में सामने आया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर सिक्सलेन स्थित नारायणपुरा टोल नाके पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच को जो सूचना मिली थी, उसके आधार पर संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर जांच की तो उसमें से गेहूं के कट्टों के नीचे डोडा चूरा निकला. प्रारंभिक पूछताछ में यह डोडा चूरा जोधपुर ले जाने की बात सामने आई है. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...40 लाख की अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

वहीं सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सीआई रामसिंह नाथावत और शिवदास मीणा, कांस्टेबल रामनिवास, अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश सिंह गंगाराम, विनोद और राधा मोहन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इतनी बड़ी कार्रवाई करने पर एडीजी क्राइम ब्रांच ने पूरी टीम को बधाई दी है. इस मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं सीआईडी क्राइम ब्रांच की मंगलवाड़ थाने पर कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.