ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: तालाब से नहर में पानी छोड़ने के लिए आयोजित बैठक में हुआ हंगामा - rajrajeshwar sarovar

चित्तौड़गढ़ में रबी की फसल की सिंचाई के लिए राजराजेश्वर सरोवर से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आयोजित बैठक काफी हंगामे-दार रहीं. सिंचाई विभाग के जरिए आयोजित बैठक में कमांड क्षेत्र के काश्तकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.

चित्तौड़गढ़ न्यू समाचार, राजराजेश्वर सरोवर, कपासन रबी फसल सिंचाई, chittorgarh new news, rajrajeshwar sarovar, kapasan rabi crop irrigation
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:37 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में रबी की फसल की सिंचाई के लिए राजराजेश्वर सरोवर से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आयोजित बैठक काफी रोचक भरा रहा. इस बीच सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित बैठक में कमांड क्षेत्र के काश्तकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे. पानी का अपव्यय, तालाब की पाल और नहरों की मरम्मत की बात को लेकर किसान, अधिकारी और नगरवासियों में ठन गई. इस दौरान हाथापाई तक की नोबत आ गई. प्रधान भैरू लाल चौधरी और अधीक्षण अभियन्ता ब्रम्हपाल सिह के बीच बचाव के बाद मामला कुछ शांत हुआ.

किसान 3.7 फीट पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के लिए मान गए

इस पर किसानों ने तालाब से जीरो लेवल तक पानी निकालने की मांग की. साथ ही नगरवासियों ने पेयजल के लिए 3 फीट पानी सुरक्षित रखने का प्रस्ताव रखा. जिस पर किसानों में गुस्सा फूटा और वे उग्र हो गए. जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने नगर में पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिये किसानों से समझाइश की. जिस पर किसान 3.7 फीट पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के लिए स्वीकार की. बैठक में पानी के अपव्यय को रोकने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया, जो किसानों की ओर से पानी के अपव्यय रोकने पर निगरानी रखेगी.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन के हिगोरिया में विशाल पशु मेला शुरू

वहीं, तालाब पैटा क्षेत्र में किसानों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण को हटाने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सहायक अभियन्ता सत्यनारायण जीनगर, कनिष्ट अभियन्ता प्रहलाद जाट, नायब तहसीलदार शंकर लाल गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी करणी सिंह सोढा, कनिष्ट अभियन्ता जलदाय विभाग चम्पालाल बैरवा, पूर्व पार्षद मदन लाल आचार्य, रोशन मेवाडी, हाजी अब्दुलरहमान मंसुरी, शंकर लाल जाट, भागीरथ जाट, माधु लाल बालारडा, पार्षद राजीव सोनी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता शंकर लाल प्रजापत, भैरू लाल बारेगामा, राधेश्याम टेलर, मदन चण्डालिया, महेश पलोड, माणक चौहान आदि उपस्थित रहे.

चित्तौड़गढ़. जिले में रबी की फसल की सिंचाई के लिए राजराजेश्वर सरोवर से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आयोजित बैठक काफी रोचक भरा रहा. इस बीच सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित बैठक में कमांड क्षेत्र के काश्तकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे. पानी का अपव्यय, तालाब की पाल और नहरों की मरम्मत की बात को लेकर किसान, अधिकारी और नगरवासियों में ठन गई. इस दौरान हाथापाई तक की नोबत आ गई. प्रधान भैरू लाल चौधरी और अधीक्षण अभियन्ता ब्रम्हपाल सिह के बीच बचाव के बाद मामला कुछ शांत हुआ.

किसान 3.7 फीट पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के लिए मान गए

इस पर किसानों ने तालाब से जीरो लेवल तक पानी निकालने की मांग की. साथ ही नगरवासियों ने पेयजल के लिए 3 फीट पानी सुरक्षित रखने का प्रस्ताव रखा. जिस पर किसानों में गुस्सा फूटा और वे उग्र हो गए. जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने नगर में पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिये किसानों से समझाइश की. जिस पर किसान 3.7 फीट पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के लिए स्वीकार की. बैठक में पानी के अपव्यय को रोकने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया, जो किसानों की ओर से पानी के अपव्यय रोकने पर निगरानी रखेगी.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन के हिगोरिया में विशाल पशु मेला शुरू

वहीं, तालाब पैटा क्षेत्र में किसानों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण को हटाने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सहायक अभियन्ता सत्यनारायण जीनगर, कनिष्ट अभियन्ता प्रहलाद जाट, नायब तहसीलदार शंकर लाल गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी करणी सिंह सोढा, कनिष्ट अभियन्ता जलदाय विभाग चम्पालाल बैरवा, पूर्व पार्षद मदन लाल आचार्य, रोशन मेवाडी, हाजी अब्दुलरहमान मंसुरी, शंकर लाल जाट, भागीरथ जाट, माधु लाल बालारडा, पार्षद राजीव सोनी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता शंकर लाल प्रजापत, भैरू लाल बारेगामा, राधेश्याम टेलर, मदन चण्डालिया, महेश पलोड, माणक चौहान आदि उपस्थित रहे.

Intro:कपासन- रबी की फसल में सिचाई के लिये राजराजेश्वर सरोवर से नहरो में पानी छोडने को लेकर आयोजित बैठक हंगामेंदार रही।
सिचाई विभाग द्वारा आयोजित बैठक में कमाण्ड क्षैत्र के काश्तकार जलप्रतिनिधी व अधिकारी उपस्थित थेBody:कपासन- रबी की फसल में सिचाई के लिये राजराजेश्वर सरोवर से नहरो में पानी छोडने को लेकर आयोजित बैठक हंगामेंदार रही।
सिचाई विभाग द्वारा आयोजित बैठक में कमाण्ड क्षैत्र के काश्तकार जलप्रतिनिधी व अधिकारी उपस्थित थे। पानी का अपव्यय , तालाब की पाल व नहरो की मरम्मत की बात को लेकर किसानो , अधिकारीयो व नगरवासियो में ठंन कई। इस दौरान हाथापाई तक की नोबत आ गई। प्रधान भैरू लाल चौधरी, व अधिक्षण अभियन्ता ब्रम्हपाल सिह, के बिच बचाव के बाद मामला कुछ शांत हुआ। इसी बिच किसानो ने तालाब से जीरो लेवल तक पानी निकाने की मांग की इस पर नगरवासियो ने पेयजल के लिये 3 फीट पानी सुरक्षीत रखने का प्रस्ताव रखा। जिस पर किसानो में गुस्सा फुटा, और वे उग्र हो गये जिस पर वहा उपस्थित लोगो ने नगर में पेयजल समस्या उत्पन्न नही हो इसके लिये किसानो से समझाईश की, जिस पर किसानो ने 3.7 फिट पानी पेयजल के लिये सुरक्षीत रखने के लिये माने। बैठक में पानी के अपव्यय को रोकने के लिये एक कमेठी का गठन भी किया गया। जो किसानो द्वारा पानी के अपव्यय रोकने पर निगरानी रखेगी। वही तालाब पैटा क्षैत्र में किसानो द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता सत्यनारायण जीनगर, कनिष्ट अभियन्ता प्रहलाद जाट, नायब तहसीलदार शंकर लाल गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी करणी सिंह सोढा, कनिष्ट अभियन्ता जलदाय विभाग चम्पालाल बैरवा, पूर्व पार्षद मदन लाल आचार्य,रोशन मेवाडी,हाजी अब्दुलरहमान मंसुरी,शंकर लाल जाट, भागीरथ जाट, माधु लाल बालारडा, पार्षद राजीव सोनी,कांग्रेस जिला प्रवक्ता शंकर लाल प्रजापत,भैरू लाल बारेगामा, राधेश्याम टेलर, मदन चण्डालिया, महेश पलोड, माणक चौहान आदी उपस्थित थे।
-------------------------------
Conclusion:बाईट- कनिष्ट अभियन्ता प्रहलाद जाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.