ETV Bharat / state

Chittorgarh, Rajasthan Assembly Election Result 2023: चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या जीते, बीजेपी के नरपत सिंह राजवी की जमानत जब्त - rajasthan vidhan sabha chunav results

Chittorgarh, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे चंद्रभान सिंह आक्या को जीत मिली. उनके सामने भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर लुढ़क गए. उनकी जमानत भी जब्त हो गई.

Chandrabhan Singh Aakya won from Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या जीते
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 7:12 PM IST

चितौड़गढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत चित्तौड़गढ़ में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सबसे हॉट बनी चित्तौड़गढ़ सीट पर न बीजेपी का जलवा दिखा और ना ही कांग्रेस को तोहफा मिला, यहां निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या ने जीत हासिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी की जमानत जब्त करवा दी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को को हराया. निंबाहेड़ा से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपनी सीट नहीं बचा पाए. भाजपा के श्री चंद कृपलानी ने उन्हें मात दे दी.

इसी तरह कांग्रेस के हाथ से बेगू सीट भी निकल गई. भाजपा के सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी को भारी मतों से पराजित किया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि चित्तौड़गढ़ जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता है, वहां पर पूर्व मंत्री नरपत सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए और तीसरे स्थान पर रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बेगू से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी को 86 हजार 53 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी डॉ सुरेश धाकड़ को 136714 मत हासिल हुए. इस प्रकार कुल 50661 वोट से निर्वाचित घोषित किए गए.

पढ़ें: Banswara, Rajasthan Assembly Election Result 2023: तीसरी बार जीते कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया, बीजेपी ने कराई रिकाउंटिंग

चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या ने 98446 मत हासिल किए जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को 90812 वोट मिले. जिले के बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गौतम दक को 103940 मत मिले. वहीं कांग्रेस के बद्रीलाल जाट 92108 मत प्राप्त कर पाए और दक निर्वाचित घोषित किए गए. निंबाहेड़ा से सहकारिता मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना को 112795 मत हासिल हुए जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री चंद कृपलानी 116640 हासिल कर चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

पढ़ें: Amber, Rajasthan Assembly Election Result 2023: आमेर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हारे

कपासन से भाजपा के अर्जुन लाल जीनगर 21344 मतों से विजय घोषित किए गए. उन्हें 84776 मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शंकर लाल बैरवा को 63434 वोट मिले. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सबसे अधिक चौंकाया जिसके प्रत्याशी आनंद राम खटीक ने 29425 वोट हासिल किए. इसी प्रकार भाजपा के बागी दिनेश बुनकर को 15527 मत मिले. निंबाहेड़ा से भाजपा प्रत्याशी श्री चंद कृपलानी 3845 मतों के अंतर से विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस के उदयलाल आंजना को हराया. आंजना को 112795 वोट मिले. जबकि श्री चंद्र कृपलानी को 116640 वोट मिले.

चितौड़गढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत चित्तौड़गढ़ में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सबसे हॉट बनी चित्तौड़गढ़ सीट पर न बीजेपी का जलवा दिखा और ना ही कांग्रेस को तोहफा मिला, यहां निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या ने जीत हासिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी की जमानत जब्त करवा दी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को को हराया. निंबाहेड़ा से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपनी सीट नहीं बचा पाए. भाजपा के श्री चंद कृपलानी ने उन्हें मात दे दी.

इसी तरह कांग्रेस के हाथ से बेगू सीट भी निकल गई. भाजपा के सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी को भारी मतों से पराजित किया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि चित्तौड़गढ़ जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता है, वहां पर पूर्व मंत्री नरपत सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए और तीसरे स्थान पर रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बेगू से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी को 86 हजार 53 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी डॉ सुरेश धाकड़ को 136714 मत हासिल हुए. इस प्रकार कुल 50661 वोट से निर्वाचित घोषित किए गए.

पढ़ें: Banswara, Rajasthan Assembly Election Result 2023: तीसरी बार जीते कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया, बीजेपी ने कराई रिकाउंटिंग

चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या ने 98446 मत हासिल किए जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को 90812 वोट मिले. जिले के बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गौतम दक को 103940 मत मिले. वहीं कांग्रेस के बद्रीलाल जाट 92108 मत प्राप्त कर पाए और दक निर्वाचित घोषित किए गए. निंबाहेड़ा से सहकारिता मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना को 112795 मत हासिल हुए जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री चंद कृपलानी 116640 हासिल कर चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

पढ़ें: Amber, Rajasthan Assembly Election Result 2023: आमेर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हारे

कपासन से भाजपा के अर्जुन लाल जीनगर 21344 मतों से विजय घोषित किए गए. उन्हें 84776 मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शंकर लाल बैरवा को 63434 वोट मिले. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सबसे अधिक चौंकाया जिसके प्रत्याशी आनंद राम खटीक ने 29425 वोट हासिल किए. इसी प्रकार भाजपा के बागी दिनेश बुनकर को 15527 मत मिले. निंबाहेड़ा से भाजपा प्रत्याशी श्री चंद कृपलानी 3845 मतों के अंतर से विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस के उदयलाल आंजना को हराया. आंजना को 112795 वोट मिले. जबकि श्री चंद्र कृपलानी को 116640 वोट मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.