ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस की कार्रवाई, 520 टन अवैध बजरी स्टॉक की जब्त - अवैध बजरी का स्टॉक

चित्तौड़गढ़ जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 520 टन बजरी का अवैध स्टॉक पकड़ा है. मामले को लेकर शंभूपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ यह कार्रवाई की है.

Chittorgarh police took action, illegal gravel stock, illegal gravel stock in Chittorgarh
अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 520 टन बजरी का अवैध स्टॉक पकड़ा है. मामले को लेकर शंभूपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ यह कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध बजरी खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शम्भूपुरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शम्भूपुरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने माइनिंग विभाग के फोरमैन जमुना शंकर गुर्जर को साथ लेकर अवैध बजरी खनन एवं स्टॉक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें: किसानों के जीवन की डोर काटने वाली BJP सरकार उनसे माफी मांगे : खाचरियावास

ये भी पढ़ें: कटारिया ने लिखा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र, REET एग्जाम की तारीख बदलने की मांग...यह है कारण

कार्रवाई के लिए गठित की गई विशेष टीम ने खोर और घटियावली गांव में पहुंची और यहां अवैध बजरी खनन को लेकर पता किया. इसके बाद भैरूलालक के बाडे़ से 280 टन अवैध बजरी का स्टॉक मिला. इस सटॉक को जब्त करने के बाद मायरा गांव में भी कार्रवाई की गई. यहां जूना मायरा निवासी चुन्नी लाल डांगी के खेत में 240 रन अवैध बजरी का स्टॉक मिला.

चित्तौड़गढ़. जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 520 टन बजरी का अवैध स्टॉक पकड़ा है. मामले को लेकर शंभूपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ यह कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध बजरी खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शम्भूपुरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शम्भूपुरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने माइनिंग विभाग के फोरमैन जमुना शंकर गुर्जर को साथ लेकर अवैध बजरी खनन एवं स्टॉक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें: किसानों के जीवन की डोर काटने वाली BJP सरकार उनसे माफी मांगे : खाचरियावास

ये भी पढ़ें: कटारिया ने लिखा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र, REET एग्जाम की तारीख बदलने की मांग...यह है कारण

कार्रवाई के लिए गठित की गई विशेष टीम ने खोर और घटियावली गांव में पहुंची और यहां अवैध बजरी खनन को लेकर पता किया. इसके बाद भैरूलालक के बाडे़ से 280 टन अवैध बजरी का स्टॉक मिला. इस सटॉक को जब्त करने के बाद मायरा गांव में भी कार्रवाई की गई. यहां जूना मायरा निवासी चुन्नी लाल डांगी के खेत में 240 रन अवैध बजरी का स्टॉक मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.