चितौड़गढ़. जिले के सदर थाना पुलिस को शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में एटीएम में नगदी डाल रहे कर्मचारियों से 60 लाख की लूट के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. मामले का मुख्य सरगना जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू को पुलिस ने राजसमंद से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है.
चितौड़गढ़ सदर थाना पुलिस उक्त आरोपी को चितौड़गढ़ लेकर आए और उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने उक्त आरोपी को 5 दिन का रिमांड दिया है.
पढ़ें: उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
दरअसल, 3 अगस्त को चितौड़गढ़ के प्रतापनगर स्थित एसबीआई के एटीएम में जब कर्मचारी नगरी डाल रहे थे उसी वक्त कार में सवार तीन व्यक्तियों ने कर्मचारियों के आंखों में लाल मिर्च डालकर हवाई फायर किया और 60 लाख की नकदी ले उड़े. उसके बाद से पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक टीम का गठन कर सूचनाएं एकत्रित की. जिसके इसके तार जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू से जुड़े. इसके बाद राजसमंद पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया.