ETV Bharat / state

Drug Smuggler Arrested: अफीम लेकर पैदल जा रहा था हरियाणा, नाटकीय ढंग से हुई तस्कर की गिरफ्तारी - smuggler arrested with illegal opium

शुक्रवार को एक अफीम तस्कर नाटकीय ढंग से चितौड़गढ़ पुलिस ने हत्थे चढ़ा. तस्कर पैदल ही अफीम को लेकर हरियाणा की ओर जा रहा था, लेकिन एकाएक पुलिस को देख वो घबरा गया और भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछाकर उसे आखिरकार दबोच (smuggler arrested with illegal opium) लिया.

smuggler arrested with illegal opium
smuggler arrested with illegal opium
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में ड्रग्स तस्करों के हौसले बुलंद हैं. यहां तस्कर तस्करी के नित्य नए पैतरे आजमा रहे हैं. साथ ही पुलिस को चकमा देने के लिए अब महिलाओं को इसमें लगाया गया है. लेकिन अब पुलिस भी सतर्क हो गई है. जिले के गंगरार में तीन महिलाओं को अफीम के साथ पकड़ने के बाद शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को करीब पौने दो किलो अफीम के साथ दबोचा. हालांकि, पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए तस्कर अफीम लेकर पैदल ही हरियाणा जा रहा था, लेकिन एकाएक पुलिस को देखकर वो घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पीछा कर उसे दबोच लिया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अफीम की नई फसल से दूध निकालने का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही जिले में अफीम का अवैध व्यापार करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और तस्करों की पकड़ के लिए डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत और सदर थाना प्रभारी सदर हरेंद्र सिंह सौदा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाते हुए हाईवे पर संदिग्धों की निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस टीम को नरपत की खेड़ी पुलिया के पास भीलवाड़ा की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर एक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसके पीठ पर एक थैला लटका था.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा : नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा...3 गिरफ्तार, 1 तस्कर फरार

पुलिस को खुद के करीब आते देख संदिग्ध घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे उसके भागने का कारण पूछा तो वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने उसके थैले की जांच की, जिसमें एक पारदर्शी प्लास्टिक में अफीम बरामद की गई. पुलिस ने नियमानुसार अफीम का वजन कराया तो कुल वजन एक किलो 700 ग्राम निकला. पुलिस ने जब्त अफीम की कीमत करीब सात लाख रुपए आंकी है. पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी दल्मित सिंह पुत्र बलवीर सिंह सिक्ख को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर हरियाणा से चित्तौड़गढ़ गया था और अपने परिचितों से अफीम खरीद कर वापस लौट रहा था, इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

चित्तौड़गढ़. जिले में ड्रग्स तस्करों के हौसले बुलंद हैं. यहां तस्कर तस्करी के नित्य नए पैतरे आजमा रहे हैं. साथ ही पुलिस को चकमा देने के लिए अब महिलाओं को इसमें लगाया गया है. लेकिन अब पुलिस भी सतर्क हो गई है. जिले के गंगरार में तीन महिलाओं को अफीम के साथ पकड़ने के बाद शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को करीब पौने दो किलो अफीम के साथ दबोचा. हालांकि, पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए तस्कर अफीम लेकर पैदल ही हरियाणा जा रहा था, लेकिन एकाएक पुलिस को देखकर वो घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पीछा कर उसे दबोच लिया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अफीम की नई फसल से दूध निकालने का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही जिले में अफीम का अवैध व्यापार करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और तस्करों की पकड़ के लिए डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत और सदर थाना प्रभारी सदर हरेंद्र सिंह सौदा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाते हुए हाईवे पर संदिग्धों की निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस टीम को नरपत की खेड़ी पुलिया के पास भीलवाड़ा की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर एक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसके पीठ पर एक थैला लटका था.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा : नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा...3 गिरफ्तार, 1 तस्कर फरार

पुलिस को खुद के करीब आते देख संदिग्ध घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे उसके भागने का कारण पूछा तो वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने उसके थैले की जांच की, जिसमें एक पारदर्शी प्लास्टिक में अफीम बरामद की गई. पुलिस ने नियमानुसार अफीम का वजन कराया तो कुल वजन एक किलो 700 ग्राम निकला. पुलिस ने जब्त अफीम की कीमत करीब सात लाख रुपए आंकी है. पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी दल्मित सिंह पुत्र बलवीर सिंह सिक्ख को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर हरियाणा से चित्तौड़गढ़ गया था और अपने परिचितों से अफीम खरीद कर वापस लौट रहा था, इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.