चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ट्रेलर में ले जा रहे अवैध रूप से डोडा चूरा को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है, जिसके संबंध में पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की ओर से जिले में पंचायती राज चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए गए. इसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और वृत्ताधिकारी कपासन दलपत सिंह भाटी के निर्देशन पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय जाप्ता ने बुधवार को सरकारी हॉस्पिटल के पास हाईवे रोड पर नाकाबंदी की.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने सफेद तिरपाल लगे हुए ट्रेलर को रुकवाया. पुलिस को देख चालक व खलासी ने भागने का प्रयास किया, जिनको जाप्ते ने घेरा देकर रोक लिया. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें मक्का के कट्टे भरे हुए पाए गए. पुलिस ने मक्का के कट्टों को नीचे उतारा कर देखा तो इनके बीच में काले रंग के 16 कट्टे डोडा चूरा से भरे हुए पाए गए.
पढ़ें- जोधपुर : आमजन पर फायरिंग कर भागे तस्कर...9 क्विंटल डोडा बरामद, पूरे शहर में नाकाबंदी
तौल करने पर ट्रेलर में कुल 352 किलो 270 ग्राम डोडा चूरा पाया गया. पुलिस ने चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुंभगढ़ जिला श्रीगंगानगर निवासी रामनिवास पुत्र पतराम नायक और कंपाउंडर का नाम कुंभाराम पुत्र मनीराम नायक बताया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडा चूरा जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जिम्मेदारी थानाधिकारी भूपालसागर गोपालनाथ को सौंपी. मौके पर नाकाबन्दी के दौरान टीम में थानाधिकारी हिमांशु सिंह, एएसआई सोहन सिंह, कांस्टेबल सुनील, रामकिशन, जितेन्द्र, गोमाराम, युवराज सिंह आदि थे.
कोरोना सजग परिवार प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार
चित्तौड़गढ़. नगर परिषद की और से कोरोना के विरूद्व राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे जनआंदोलन के तहत अनूठी पहल कर चितौड़गढ़ शहरवासियों के लिए कोरोना सजग परिवार प्रतियोगिता आयोजित की गई.
प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बुधवार शाम इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडोटोरियम में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर केके शर्मा, सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, डीएलबी के मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा, पीएमओ दिनेश वैष्णव उपस्थित रहे.
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना जनआंदोलन के तहत कोरोना सजग परिवार प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक आयोजित की गई. इसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्राप्त हुई प्रविष्टियों को चयन समिति द्वारा गहन परीक्षण कर प्रतिभागितयों मे से 31 प्रविष्टियों को श्रेष्ठ माना, जिनका बुधवार को पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.