चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार, चंदेरिया, बस्सी, बिजयपुर व साडास थाना पुलिस ने शुक्रवार को बजरी माफिया पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाइवे से बजरी का अवैध परिवहन करते 7 डम्परों व 1 ट्रेलर को जब्त (Action against illegal gravel transportation) किया. मौके पर उत्पात मचाते सभी 7 डंपर चालक शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किए गए.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन एवं खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश पर वृत्ताधिकारी गंगरार सीताराम के मार्गदर्शन में थाना गंगरार से एएसआई धुडाराम, थानाधिकारी चन्देरिया कैलाश चन्द्र, थानाधिकारी साडास सकाराम, थानाधिकारी बस्सी गणपतसिह एवं थानाधिकारी बिजयपुर भगवानलाल ने अपने-अपने थानों के जाप्ते के साथ कोर्ट पुलिया से चौगावडी पुलिया हाइवे रोड गंगरार के मध्य 7 डम्पर व 1 ट्रेलर को जब्त किया गया है.
मौके पर उत्पात मचाते हुए डंपर चालक किशनलाल, कालुलाल, अमरचन्द, मिश्रीलाल, महेन्द्र, जगदीश और शंकरलाल को शान्ति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर डम्पर चालकों ने बजरी कान्या खेडी भीलवाड़ा से भरकर निम्बाहेडा चितौडगढ़ की तरफ ले जाना बताया गया. अवैध बजरी से भरे हुए डम्पर की सूचना खनिज विभाग के कार्यदेशक जमना शंकर व परिवहन विभाग से दया शंकर डीटीओ को दी गई. इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.