चित्तौड़गढ़. जिले में लगातार मादक पदार्थ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस भी लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, तस्कर आए दिन नए-नए तरीकों से तस्करी कर रहे हैं.
पढ़ें- सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को एक मार्शल जीप को रुकवा कर तलाशी ली. इस मार्शल जीप की छत में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो जोधपुर जिले के रहने वाले हैं.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि निम्बाहेड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में आने वाले बरखेड़ा मोड़ सरहद मोठा के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक महिंद्रा मार्शल जीप आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकवाया. इस मार्शल जीप की छत पर अलग से ढक्कन नुमा बक्सा लगा हुआ था. बक्से के चारों तरफ लोहे के नट बोल्ट लगे हुए थे. उसको खोलकर तलाशी ली गई तो छत और ढक्कन के बीच डोडा चूरा रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने करीब 88 किलो डोडा चूरा जब्त किया है.
वहीं, मामले में पुलिस ने जोधपुर जिले के जांबा की ढाणी निवासी अर्जुन राम विश्नोई और किशनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.