ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही इस मामले में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ हिंदी खबर,  चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई, chittaurgarh latest news, chittaurgarh narcotics action
नारकोटिक्स ने पकड़ा 2 क्विंटल डोडा चूरा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 1:15 PM IST

चितौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ की टीम ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नारकोटिक्स की टीम ने एक कंटेनर की तलाशी लेकर 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नारकोटिक्स ने पकड़ा 2 क्विंटल डोडा चूरा

नारकोटिक्स की टीम के अधीक्षक एसके पाठक ने बताया कि मुखबिर के जरिए डोडा तस्करी की सूचना मिली थी. इस मामले में उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम ने उदयपुर से भीलवाड़ा मार्ग पर वाहनों की रेकी शुरू की. इस दौरान एक कंटेनर भीलवाड़ा की ओर जाता दिखाई दिया, जिसका पीछा किया गया.

नारकोटिक्स की टीम ने इस कंटेनर को मेडीखेड़ा फाटक के पास रुकवा कर उसकी तलाशी ली. पूछताछ में चालक और खलासी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद इस पर कंटेनर को खुलवा कर गहनता से जांच की गई. कंटेनर में आगे की तरफ कपड़े की गांठें रखी हुई थीं. इनके नीचे ही डोडा चूरा रखकर तस्करी की जा रही थी. नारकोटिक्स की टीम ने कंटेनर से 13 बोरों में रखा 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है.

यह भी पढे़ं- डूंगरपुर: बाइक चोर गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद

इस मामले में नारकोटिक्स की टीम ने अमृतसर के रहने वाले समशेर पुत्र हरबंश सिंह और कंलजीत सिंह पुत्र पूरण सिंह को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनसे प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर एक टीम को मध्यप्रदेश की तरफ और भेजा गया है जो इस तस्करी में जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 206 किलो अफीम पकड़ी थी. इसी रात एक ट्रैवल्स बस से 25 किलो अफीम पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, नीमच नारकोटिक्स की टीम भी चित्तौड़गढ़ में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ चुकी है.

चितौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ की टीम ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नारकोटिक्स की टीम ने एक कंटेनर की तलाशी लेकर 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नारकोटिक्स ने पकड़ा 2 क्विंटल डोडा चूरा

नारकोटिक्स की टीम के अधीक्षक एसके पाठक ने बताया कि मुखबिर के जरिए डोडा तस्करी की सूचना मिली थी. इस मामले में उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम ने उदयपुर से भीलवाड़ा मार्ग पर वाहनों की रेकी शुरू की. इस दौरान एक कंटेनर भीलवाड़ा की ओर जाता दिखाई दिया, जिसका पीछा किया गया.

नारकोटिक्स की टीम ने इस कंटेनर को मेडीखेड़ा फाटक के पास रुकवा कर उसकी तलाशी ली. पूछताछ में चालक और खलासी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद इस पर कंटेनर को खुलवा कर गहनता से जांच की गई. कंटेनर में आगे की तरफ कपड़े की गांठें रखी हुई थीं. इनके नीचे ही डोडा चूरा रखकर तस्करी की जा रही थी. नारकोटिक्स की टीम ने कंटेनर से 13 बोरों में रखा 206 किलो डोडा चूरा बरामद किया है.

यह भी पढे़ं- डूंगरपुर: बाइक चोर गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद

इस मामले में नारकोटिक्स की टीम ने अमृतसर के रहने वाले समशेर पुत्र हरबंश सिंह और कंलजीत सिंह पुत्र पूरण सिंह को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनसे प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर एक टीम को मध्यप्रदेश की तरफ और भेजा गया है जो इस तस्करी में जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 206 किलो अफीम पकड़ी थी. इसी रात एक ट्रैवल्स बस से 25 किलो अफीम पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, नीमच नारकोटिक्स की टीम भी चित्तौड़गढ़ में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.