ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ सांसद ने उठाई कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. इस समस्या को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है.

recruitment of computer teachers, chittorgarh mp
चित्तौड़गढ़ सांसद ने उठाई कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की मांग
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है.

सांसद जोशी ने अपने पत्र में कहा कि 24 फरवरी 2020 को प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियमित कंप्यूटर शिक्षक के कैडर के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है, लेकिन अब तक कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शाला दर्पण शाला सिद्धि यू डाइस पेमैनेजर इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग हो रहा है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से अनट्रेंड शिक्षकों से यह काम चलाना मजबूरी बन गया है. इसका नतीजा यह निकला कि वह शिक्षक न तो अपने विषय को देख पा रहा है और नहीं कंप्यूटर शिक्षण कार्य.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

उन्होंने कहा कि अधिकांश माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अलग-अलग योजनाओं के तहत कंप्यूटर सेट तक उपलब्ध करा दिए गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अभाव में इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगार कंप्यूटर डिग्री धारकों के लिए रोजगार के नए अवसर विस्तृत हो सकेंगे. सांसद जोशी ने भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया है.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है.

सांसद जोशी ने अपने पत्र में कहा कि 24 फरवरी 2020 को प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियमित कंप्यूटर शिक्षक के कैडर के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है, लेकिन अब तक कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शाला दर्पण शाला सिद्धि यू डाइस पेमैनेजर इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग हो रहा है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से अनट्रेंड शिक्षकों से यह काम चलाना मजबूरी बन गया है. इसका नतीजा यह निकला कि वह शिक्षक न तो अपने विषय को देख पा रहा है और नहीं कंप्यूटर शिक्षण कार्य.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

उन्होंने कहा कि अधिकांश माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अलग-अलग योजनाओं के तहत कंप्यूटर सेट तक उपलब्ध करा दिए गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अभाव में इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगार कंप्यूटर डिग्री धारकों के लिए रोजगार के नए अवसर विस्तृत हो सकेंगे. सांसद जोशी ने भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.