चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने सोमवार दोपहर सांसद जनसुनवाई केंद्र में संसदीय क्षेत्र के लोगों की जनसुनवाई की. इस दौरान समस्याएं सुन कर सम्बंधित विभाग के अधिकरियों से बात कर समस्या का समाधान करवाया. इस दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि विद्युत निगम की और से ग्रामीण क्षेत्रों में घर एवं खेत के बिजली कनेक्शन पर वीसीआर बहुत ज्यादा भर दी गई है. इससे ग्रामीण एवं किसान बहुत परेशान हैं.
जानकारी के अनुसार सांसद सीपी जोशी कोटा संभाग प्रभारी नियुक्त करने के बाद लगातार कोटा के दौरे पर हैं. साथ ही कोटा नगर निगम में चुनाव के चलते बैठकें एवं प्रचार में लगे हुए हैं. सोमवार को सांसद चित्तौड़गढ़ आए थे, जहां उन्होंने जन सुनवाई केंद्र में संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. सांसद ने मौके से ही अधिकारियों वह संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि इनकी परेशानियों को दूर किया जाए.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से राजस्व विभाग, पुलिस महकमे तथा किसानों की समस्याओं को लेकर परिवाद आए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परिवाद विद्युत निगम के आए हैं. इनमें निगम की और से किसानों के लाखों की वीसीआर भर दी गई है. इसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं. ऐसे में निगम के अधिकरियों से भी बात की है. इस दौरान अफीम नीति को लेकर कुछ किसान सांसद का स्वागत करने आए थे. किसानों ने सांसद को गुलदस्ते भेंट कर किसान हितैषी अफीम नीति के लिए सांसद का आभार जताया.