ETV Bharat / state

वीपी सिंह हत्याकांड मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात, मामले का खुलासा करने की मांग - चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात

चित्तौड़गढ़ में शराब सेल्समैन विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ वीपी सिंह की हत्या कर दी थी. इस घटना को एक माह से ज्यादा बीत चुका है. ऐसे में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. जिसके बाद सोमवार को सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से भेंट की है और शीघ्र मामले का खुलासा करने की मांग की है.

वीपी सिंह हत्याकांड का मामला, VP Singh murder case
चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के धरोल गांव में शराब सेल्समेन की हत्या को करीब एक माह होने आया है, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं इस मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से भेंट की है और शीघ्र मामले का खुलासा करने की मांग की है.

चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात

पुलिस अधीक्षक से भेंट के बाद चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का कहना है कि इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोग दहशत में है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र में आने वाले धरोल गांव में गत 30 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने शराब सेल्समैन विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ वीपी सिंह की हत्या कर दी थी.

पढ़ें- जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

चुनाव आचार संहिता के कारण शराब की दुकान बंद थी और सेल्समैन सुरक्षा के लिए पास में बनी एक टपरी में सो रहा था. इस दौरान अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और शराब सेल्समैन की हत्या कर दी. शव को कुछ ही दूरी पर फेंक दिया. वहीं शराब की दुकान पर लगी सील चीट हटा कर ताला तोड़ा और दुकान का ताला तोड़ कर शराब भी लूट कर ले गए थे. इस मामले में भदेसर थाने में परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. कई बार परिजन और रिश्तेदार इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस और प्रशासन से गुहार कर चुके हैं.

सोमवार को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में परिजन और क्षेत्रवासी पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के पास पहुंचे और इस मामले में शीघ्र खुलासे की मांग की गई. इस दौरान मृतक के पिता, बड़े पिता सहित अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे. प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम को भी इस वारदात के खुलासे में लगाने की बात कही है और शीघ्र वारदात के खुलासे का आश्वासन दिया है.

पुलिस अधीक्षक से भेंट के बाद चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि इस घटना का खुलासा हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. जिले में कानून व्यवस्था विफल साबित हो रही है. इस क्षेत्र के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं. सुबह शाम खेत पर जाते हैं, तो इन्हें डर लगता है कि अगली कोई घटना नहीं हो जाए. आज पुलिस अधीक्षक से भेंट की है और उनसे इस वारदात के खुलासे के लिए आग्रह किया है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार

विधायक आक्या ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि वे इस मामले में स्पेशल टीम को भी लगा रहे हैं, जिससे की वारदात का खुलासा में सहयोग मिल सकेगा। पुलिस अधीक्षक से भेंट के दौरान विधायक के साथ भाजपा जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह, मृतक के पिता भगवान सिंह, रड़मल सिंह, जवाहर सिंह, तंवर सिंह, मेहताब सिंह, भवानी सिंह साथ थे.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के धरोल गांव में शराब सेल्समेन की हत्या को करीब एक माह होने आया है, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं इस मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से भेंट की है और शीघ्र मामले का खुलासा करने की मांग की है.

चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात

पुलिस अधीक्षक से भेंट के बाद चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का कहना है कि इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोग दहशत में है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र में आने वाले धरोल गांव में गत 30 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने शराब सेल्समैन विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ वीपी सिंह की हत्या कर दी थी.

पढ़ें- जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

चुनाव आचार संहिता के कारण शराब की दुकान बंद थी और सेल्समैन सुरक्षा के लिए पास में बनी एक टपरी में सो रहा था. इस दौरान अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और शराब सेल्समैन की हत्या कर दी. शव को कुछ ही दूरी पर फेंक दिया. वहीं शराब की दुकान पर लगी सील चीट हटा कर ताला तोड़ा और दुकान का ताला तोड़ कर शराब भी लूट कर ले गए थे. इस मामले में भदेसर थाने में परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. कई बार परिजन और रिश्तेदार इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस और प्रशासन से गुहार कर चुके हैं.

सोमवार को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में परिजन और क्षेत्रवासी पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के पास पहुंचे और इस मामले में शीघ्र खुलासे की मांग की गई. इस दौरान मृतक के पिता, बड़े पिता सहित अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे. प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम को भी इस वारदात के खुलासे में लगाने की बात कही है और शीघ्र वारदात के खुलासे का आश्वासन दिया है.

पुलिस अधीक्षक से भेंट के बाद चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि इस घटना का खुलासा हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. जिले में कानून व्यवस्था विफल साबित हो रही है. इस क्षेत्र के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं. सुबह शाम खेत पर जाते हैं, तो इन्हें डर लगता है कि अगली कोई घटना नहीं हो जाए. आज पुलिस अधीक्षक से भेंट की है और उनसे इस वारदात के खुलासे के लिए आग्रह किया है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार

विधायक आक्या ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि वे इस मामले में स्पेशल टीम को भी लगा रहे हैं, जिससे की वारदात का खुलासा में सहयोग मिल सकेगा। पुलिस अधीक्षक से भेंट के दौरान विधायक के साथ भाजपा जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह, मृतक के पिता भगवान सिंह, रड़मल सिंह, जवाहर सिंह, तंवर सिंह, मेहताब सिंह, भवानी सिंह साथ थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.