चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद एक निजी कंपनी के एजेंट के साथ करीब सवा लाख रुपए की लूट की वारदात हो गई. एजेंट फाइनेंस कंपनी के समूह लोन की रिकवरी राशि लेकर निंबाहेड़ा लौट रहा था. मध्य प्रदेश बॉर्डर पर अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर नकदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Loot in Dholpur : बातों में उलझाकर पैसों और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने की नाकाबंदी
पीड़ित एमपी के मंदसौर का निवासीः निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मोदी दास वैष्णव मामले की जांच कर रहे हैं. वैष्णव ने बताया कि खोती, मंदसौर (एमपी) निवासी रामनारायण गुर्जर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के अनुसार वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है. कंपनी के समूह लोन की पैसों की रिकवरी कर निंबाहेड़ा लौट रहा था कि मध्य प्रदेश सीमा पर मरजीवी गांव के पास अज्ञात बदमाश आए और लोहे के हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. इस घटना में वह मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा और उसके सिर पर चोट आई. इसके बाद बदमाश उसके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए. बैग में रिकवरी की करीब सवा लाख रुपए की राशि थी.
घटना में जानकार लोगों का हाथ होने की संभावनाः पीड़ित ने आगे बताया कि बाद में वह किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचा और वहां से पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रारंभिक तौर पर इस वारदात में जानकार लोगों का हाथ होने की संभावना है. पुलिस कंपनी के कर्मचारियों के साथ पूर्व में काम कर चुके लोगों से पूछताछ में जुटी है. इसके अलावा टोल प्लॉजा के सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी पुलिस लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.