चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को ग्रामीण विकास सभागार में टीकाकरण को लेकर ज़िला टास्क फोर्स की बैठक ली एवं दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग टीकाकरण से वंचित रहे अपने यहां के कार्मिकों के नाम एवं संख्या से शीघ्र आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय को अवगत कराएं एवं टीकाकरण के दौरान विभाग के कार्मिक पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आएं.
पढ़ें- लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन पर मॉनिटरिंग के लिए नई पहल...साइकिल से घूम रहे अधिकारी
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी टीकाकरण से वंचित समस्त 11 उपखण्डों के अपने कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराएं. आरसीएचओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि कोरोना प्रबंधन में कार्यरत कार्मिकों के टीकाकरण के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसे लेकर सम्भवतः सोमवार एवं मंगलवार को टीकाकरण कराया जाना है. आरसीएचओ ने बैठक में स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वर्ग के वंचित कार्मिकों का ही इन विशेष शिविर में टीकाकरण किया जाएगा. शेष कार्मिक टीकाकरण हेतु अन्य वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जा सकते हैं.
चक्रवात तौकते को लेकर भी दिए निर्देश
बैठक में जिला कलेक्टर ने चक्रवात तूफान तौकते (ताउते) को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने विभागों को अलर्ट पर रहने एवं अतिरिक्त संसाधन जुटाकर एडवांस में तैयारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चक्रवात के दौरान संभावित विद्युत कटौती को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से काफी देर विचार विमर्श किया. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर एवं ऑक्सीजन प्लांट को नियमित विद्युत आपूर्ति का निरंतर प्रयास किया जाएगा. इसी के साथ जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों से चर्चा की एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए