चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस दौरान नवनियुक्त जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को लोगों से टीकाकरण करवाने का आह्वान किया और कहा कि यह एकदम सुरक्षित है और फिलहाल कोरोना महामारी से बचाव के लिए काफी हद तक कारगर भी है.
ज़िला कलक्टर मीणा गुरुवार को जिला चिकित्सालय स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और यहां की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव से जानकारी ली. पीएमओ ने उन्हें जिला चिकित्सालय में फिलहाल दो सेंटर चलाए जाने के बारे में बताया. बाद में जिला कलेक्टर ने अपना पंजीयन करवाते हुए कोरोना वैक्सीन (कोविशिल्ड) की पहली डोज़ ली. इसके बाद वे वेटिंग हॉल में पहुंचे जहां आधे घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रहे.
इस मौके पर उन्होंने बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आमजन से भी टीका लगवाने का आह्वान किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर सहित कई चिकित्सक और नर्सिंग कर्मचारी भी मौजूद थे.