चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी उपखंड अधिकारियों की बैठक ली और अब तक के वैक्सीनेशन की समीक्षा की. जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को फ्रंट पर रह कर पूरी टीम को मोबीलाइज करने, रूट लेवल स्टाफ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही उपखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कई बातें कहीं. कलेक्टर ने कहा कि पिछले कुछ समय में विभिन्न राज्यों में कोरोना केस बढे़ हैं, जो चिंता की बात है. जिला कलेक्टर ने उपखंड अधीकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र में कोरोना रोकथाम को लेकर कड़ाई करें, सुरक्षा के सभी उपाय जैसे सोशल डिसटेन्सिंग, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी, सैनिटाइजर आदि के उपयोग जैसे उपायों का प्रचार-प्रसार करें.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, प्रदेश में बीते 17 दिनों में 3 हजार से अधिक मामले आए सामने
कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा कि आप कोरोना टीकाकरण में अपने-अपने ब्लॉक्स में टीम लीडर की भूमिका में हैं. इसलिए आप अपने पूरे स्टाफ को कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम के लिए बेहतर तरीके से मोबलाइज करें, ताकि यह अभियान सफल हो सके.