चित्तौड़गढ़. बार संघ के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शंकरपुरी गोस्वामी निर्वाचित घोषित किए गए. निंबाहेड़ा रोड स्थित नई कोर्ट में सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ. इसे लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. 434 मतदाताओं में से 417 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया गया जबकि गुरुवार को बैलेट पेपर से 26 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था. मतदान के करीब आधे घंटे बाद मतगणना शुरू हुई.
पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर शंकरपुरी गोस्वामी और भूपेंद्र सिंह राठौड़ मैदान में थे. गोस्वामी ने भूपेंद्र सिंह राठौड़ को 74 मतों से हराया. भूपेंद्र सिंह को 170 मत मिले जबकि गोस्वामी ने 244 मत हासिल किए और जीत का सेहरा बांधा. उपाध्यक्ष पद पर खुमान सिंह 174 मतों से विजय रहे जबकि सचिव पद पर भगवती लाल मेनारिया 30 वोट से मैदान मारने में सफल रहे. उन्होंने लोकेंद्र सिंह राणावत को पराजित किया.
पढ़ें: निर्विरोध हुए दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव, एनएल शर्मा तीसरी बार बने अध्यक्ष
पुस्तकालय प्रभारी पद पर सुनील रजक 132 मतों से जीत गए. उन्होंने वीरेंद्र सिंह शक्तावत को हराया. जैसे ही गोस्वामी के जीतने की सूचना मिली, उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें मालाओं से लाद दिया. आपको बता दें कि कल नाम वापसी के बाद कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में मोहम्मद रईस और सह सचिव पद पर लोकेश कुमार मीणा ही मैदान में रह गए. ऐसे में दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.