चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सम्पति संबंधित अपराध रोकने में लापरवाही बरतने पर सहायक उप निरीक्षक और तस्करों से मिली भगत पर कांस्टेबल चालक को निलंबित कर दिया. इसी प्रकार निम्बाहेड़ा के जावद दरवाजा क्षेत्र में सट्टा पकड़े जाने पर बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना बेंगू पर पदस्थापित सहायक उप निरीक्षक देवीलाल को सम्पति संबंधी एक प्रकरण में शिथिलता बरतने पर तथा रात्रि गश्त में लापरवाही मामले में निलंबित किया गया है. उनका मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ किया गया है. इसी प्रकार कांस्टेबल चालक कन्हैयालाल को एनडीपीएस के मामले में अपराधियों से संलिप्तता मिलने पर निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने निम्बाहेड़ा में जुआ सट्टा चलने पर संबंधित बीट कांस्टेबल सहदेव को लाइन हाजिर किया गया.
पढ़ें: बारांः डीएसपी के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, दोस्त से मांगे 25 हजार रुपए
गश्त में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि रात्रि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारी रात्रि गश्त को स्वयं जांचते हुए सुनिश्चित करेंगे कि रात्रि गश्त सुचारू हो. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.