ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः रसद विभाग ने हाइवे स्थित ढाबे पर पकड़ा 5 हजार लीटर अवैध बायो डीजल - अवैध पेट्रोलियम पदार्थ

चित्तौड़गढ़ में रसद विभाग ने अवैध बायोडीजल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है. अवैध कारोबार ढाबे की आड़ में चलाया जा रहा था.

अवैध बायो डीजल, illegal bio diesel
5 हजार लीटर अवैध बायो डीजल
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 5:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में बायो डीजल के नाम से बेचे जाने वाले पेट्रोलियम पदार्थ के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने 5 हजार लीटर से अधिक पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. अवैध बायोडीजल का कारोबार ढाबे की आड़ में चलाया जा रहा था.

5 हजार लीटर अवैध बायो डीजल

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा सिक्सलेन पर नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप संचालित रेस्टोरेंट में अवैध कारोबार की सूचना रसद विभाग को मिली थी. सूचना पर रसद विभाग की टीम ने दबिश दी. कार्रवाई में सामने आया कि ढाबे की आड़ में जमीन लीज पर देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का कारोबार हो रहा था.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: बेखौफ बजरी माफिया की हिमाकत, प्रशिक्षु IPS की जीप को मारी टक्कर...डम्पर चालक मौके से फरार

पेट्रोल पंप की तर्ज पर ही होटल के पीछे टैंक बना कर उसमें अवैध पेट्रोलियम पदार्थ संग्रहित किया गया था. वहीं रिटेल में बेचने के लिए एक अलग से केबिन बनाकर उसमें ड्रम में भरकर पेट्रोलियम पदार्थ रखा हुआ था. साथ ही पेट्रोल पंप की तर्ज पर मिनी डिस्पैच मशीन भी लगाई गई थी. इस अवैध कारोबार को लेकर रसद विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.

चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में बायो डीजल के नाम से बेचे जाने वाले पेट्रोलियम पदार्थ के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने 5 हजार लीटर से अधिक पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. अवैध बायोडीजल का कारोबार ढाबे की आड़ में चलाया जा रहा था.

5 हजार लीटर अवैध बायो डीजल

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा सिक्सलेन पर नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप संचालित रेस्टोरेंट में अवैध कारोबार की सूचना रसद विभाग को मिली थी. सूचना पर रसद विभाग की टीम ने दबिश दी. कार्रवाई में सामने आया कि ढाबे की आड़ में जमीन लीज पर देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का कारोबार हो रहा था.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: बेखौफ बजरी माफिया की हिमाकत, प्रशिक्षु IPS की जीप को मारी टक्कर...डम्पर चालक मौके से फरार

पेट्रोल पंप की तर्ज पर ही होटल के पीछे टैंक बना कर उसमें अवैध पेट्रोलियम पदार्थ संग्रहित किया गया था. वहीं रिटेल में बेचने के लिए एक अलग से केबिन बनाकर उसमें ड्रम में भरकर पेट्रोलियम पदार्थ रखा हुआ था. साथ ही पेट्रोल पंप की तर्ज पर मिनी डिस्पैच मशीन भी लगाई गई थी. इस अवैध कारोबार को लेकर रसद विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.