चित्तौड़गढ़. प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले में कई आयोजन हो रहे हैं. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी शनिवार सुबह पहले स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही उनसे नियमानुसार वाहन चलाने का आह्वान किया. बाद में कोतवाली थाना पुलिस ने सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभा में ऑटो चालकों से समझाइश कर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ के पालना गृह में मिली नवजात, SNCU में भर्ती
जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर कोतवाल सुमेर सिंह और सहायक उपनिरीक्षक अमरसिंह ने दुर्ग मार्ग स्थित भामाशाह द्वारका प्रसाद राजकीय पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 से 12 वीं के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी. यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाल राजकीय विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी. कोतवाल ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है ना ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी है. इसके चलते वह बिना हेलमेट के तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं.
उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस आप सभी की सुरक्षा के लिए ही तैनात हैं. सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकांश छात्र दोपहिया वाहनों पर 3 से 4 छात्र बैठ कर चलते हैं. इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते हैं, जिसके चलते दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर वाहन रोक कर ही बात करें चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. ओवरटेक करते समय सावधानी रखें. उन्होंने बताया है कि चौराहे पर मोड़ लेते समय वाहनों की गति धीमी रखें जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाए.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : सड़क हादसे में 3 की मौत और 4 घायल, सभी महाराष्ट्र निवासी
छात्रों को संबोधित करते हुए कोतवाली थाना अधिकारी सुमेरसिंह ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी अधिकांश लोगों को है लेकिन वह नियमों को तोड़ने में अपनी शान समझते हैं. पुलिस की ओर से वाहन रुकवाने पर वह अपनी बेज्जती समझते हैं. आप सभी अपने परिवार के लाडले इसलिए वाहनों को ध्यान से चला और दुर्घटना से बचें. इधर, कोतवाली थाना पुलिस ने सुभाष चौक पर ऑटो चालकों की नुक्कड़ सभा ली. इसमें कई ऑटो चालक शामिल हुए, जिनसे समझाईश की. सवारियों से अच्छा व्यवहार करने का आव्हान किया गया.