कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में बालिका के जन्म पर जोरशोर से उत्सव मनाया गया. इसके साथ ही बालिका के घर वाले ढोल-नगाड़ों के साथ अस्पताल से बालिका को घर लेकर आये. बता दें कि सास ने नवजात पुत्री और पुत्रवधू की पूजा कर घर में मंगल प्रवेश करवाया.
जहां, एक ओर कन्याओं की भ्रूण हत्या आम हो रही है. वहीं, कपासन में कन्या जन्म पर परिजनों ने उत्सव मनाया. ढोल-नगाड़ों के साथ नवजात कन्या को हॉस्पिटल से घर लेकर आए. यहां परिवार के सभी लोग खुशी से ढोल की थाप पर नाचे. बता दें कि पूर्व पार्षद कन्या देवी सोनी की पुत्रवधू राधा सोनी ने दुर्गाष्टमी के दिन चिकित्सालय में पुत्री को जन्म दिया.
पढ़ें- राजनाथ सिंह ने राफेल में करीब 30 मिनट की उड़ान भरी, शस्त्र पूजा भी की
इस खुशी में सोमवार को नवजात कन्या को अस्पताल से घर लाए जाने के अवसर पर ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रह प्रवेश कराया गया. वहीं, कन्या देवी सोनी के परिवारजनों ने नाचते गाते हुए नवजात को कुमकुम लगाया. इसके साथ ही नवजात बालिका के घरवालों ने राजस्थान व भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया.